Guruwar ke Upay: सनातन धर्म में हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में गुरुवार के कई उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलने की मान्यता है। आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय बताए गए हैं, जिन्हें गुरुवार के दिन करने से भगवान विष्णु के प्रसन्न होने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति की पूजा करना लाभप्रद होता है। मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु को पीला रंग अधिक प्रिय है। ऐसे में गुरुवार के दिन पीला वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। साथ ही पूजा में पीले रंग के फूल चढ़ाने चाहिए। इससे भगवान विष्णु के प्रसन्न होने और उनका आशीर्वाद मिलने की मान्यता है।
गुरुवार को इन चीजों का करें दान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार को पीले रंग की वस्तुएं, गुड़ और चने की दान, पीले रंग के फूल आदि का दान करना चाहिए। मान्यता है कि इससे कुंडली में गुरु बृहस्पति की स्थिति मजबूत होते है और इसके कई सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।
वहीं इस दिन मां लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होने की मान्यता है। साथ ही करियर और कारोबार में भी तरक्की मिलने की मान्यता है।
गुरुवार को भूलकर भी करें ये काम
गुरुवार को किसी को भी पैसा उधार नहीं देना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन पैसा उधार देने पर वापस नहीं मिलता है। वहीं धन हानि भी हो सकती है।