Gajlaxmi Rajyog: वैदिक ज्योतिष में गुरु बृहस्पति को देवताओं का गुरु कहा जाता है। साथ ही गुरु ग्रह वृद्धि और समृद्धि के कारक माने जाते हैं। मतलब जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह शुभ स्थित होते हैं। उस व्यक्ति को समाज में यश और वैभव की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि गुरु ग्रह साल 2023 में मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिससे गजलक्ष्मी राजयोग (Gajlaxmi Rajyog) बनने जा रहा है। इस योग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशि ऐसी हैं, जिनको इस समय आर्थिक लाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जातने हैं ये किन राशि के लोग हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग बनने से आप लोगों को आर्थिक लाभ के संकेत मिल रहे हैं। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय नौकरी पेशा जातकों को नए पद की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही संतान पक्ष से कोई आपको शुभ समाचार मिल सकता है। मतलब संतान को कोई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। वहीं इस समय कोर्ट कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत मिल रहे हैं।
घनु राशि (Dhanu Zodiac)
आप लोगों को गजलक्ष्मी राजयोग बनने से आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय कारोबारियों को व्यापार में आशातीत सफलता मिलती नजर आ रही है। साथ ही प्रेम- संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी। वहीं अगर आप विदेश में जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं तो इस समय आपकी इच्छा पूरी हो सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गजलक्ष्मी राजयोग बनने से आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। इस समय आपको पुराने निवेश से भी लाभ हो सकता है। वहीं जो लोग स्टॉक मार्केट, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। वहीं कारोबार में कोई व्यवसायिक डील हो सकती है, जिससे आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा होने के संकेत मिल रहे हैं। अगर आप बैंकिंग, मीडिया या शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, तो यह समय आपको शानदार रह सकता है।