Guru And Budh Ki Yuti: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को पड़ता है। आपको बता दें कि 15 मार्च को ग्रहों के राजकुमार बुध ने मीन राशि में प्रवेश कर लिया है। जहां पहले से ही गुरु ग्रह स्थित हैं। जिससे गुरु और बुध की युति बन रही है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
गुरु और बुध की युति कुंभ राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से दूसरे भाव में बन रही है। जिसे धन और वाणी का भाव माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस समय आपकी वाणी में भी प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं। वहीं कारोबारियों को इस समय फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही समाज में मान सम्मान बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में उन्नति प्राप्त हो सकती है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और बुध ग्रह की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में बन रही है। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इस समय आपकी इनकम से नए- नए स्त्रोत बन सकते हैं। वहीं कारोबार और करियर में लाभ प्राप्त होगा। साथ ही नई नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना बन रही है। वहीं इस समय आपको पुराने निवेश से भी लाभ के आसार हैं। साथ ही शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी सफलता मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
गुरु बृहस्पति और बुध की युति मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से कर्म भाव में बनी है। इसलिए यह अवधि आपको काम- कारोबार से लिहाज से लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। साथ ही इस समय कारोबारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। व्यापार का विस्तार हो सकता है।
साथ ही जो नौकरपेशा लोग हैं, उनका प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं शिक्षा और बैंकिंग के लिए ये गोचर फलदायी साबित हो सकता है। साथ ही इस समय पिता के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।