Delhi Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। तो वहीं बीजेपी के दिल्ली में जीत हासिल करने के दावे फीके पड़ते हुए दिख रहे हैं। हालांकि दिल्ली में बीजेपी की सीटों में अच्छा इजाफा देखने को मिला है। लेकिन जीत के आंकड़ों से अभी ये काफी दूर है। चुनाव के रूझान आने से पहले सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये। जिस बीच ज्योतिषियों की भविष्यवाणी का सिलसिला भी लगातार लगा रहा। जानिए दिल्ली चुनावों को लेकर मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की सितारे क्या कह रहे हैं…
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी की कुंडली मेष लग्न की है। इस लग्न की कुंडली में ग्रहों की स्थिति से शनि चंद्रमा का विषयोग बन रहा है। इनकी कुंडली के अष्टम भाव यानी वृश्चिक राशि में गुरु और मंगल की युति है। आज यानी 11 फरवरी को चंद्रमा इनकी कुंडली में पंचम भाव में राहु केतु के साथ है। शनि दशम भाव में मौजूद हैं। यहां सूर्य और शनि का योग बनने और चंद्रमा का पंचम भाव में राहु केतु के साथ होने से परेशानियां हो सकती हैं। ग्रहों की ये स्थिति मनोज तिवारी के पक्ष में कम नजर आ रही है।
तो वहीं इनकी कुंडली के नवम भाव में बृहस्पति और केतु का गोचर इन्हें कुछ लाभ भी पहुंचा सकता है। जिससे दिल्ली चुनावों में उनका प्रदर्शन पिछले चुनावों के मुकाबले बेहतर रहेगा। जो चुनावी नतीजों में सामने देखने को भी आ रहा है। तो वहीं ज्योतिषियों के आंकलन अनुसार अरविन्द केजरीवाज की कुंडली की स्थिति मनोज तिवारी की कुंडली से ज्यादा मजबूत है। जो उनके लिए लाभ की स्थिति बना रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कुंडली यहां देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम पर पूरा कवरेज, दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजों के लाइव अपडेट, विश्लेषण, सीटवार रिजल्ट…सब कुछ Jansatta.com पर।
2020 कैसा रहेगा आपके लिए, जानिए अपनी राशि से…
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)

