Budhaditya Rajyog In Makar: वैदिक ज्योतिष में बुधादित्य राजयोग (Budhaditya Rajyog) को बेहद अहम माना जाता है। मतलब जिस व्यक्ति की कुंडली में यह योग बनता है। वह व्यक्ति राजाओं की तरह जीवन व्यतीत करता है। साथ ही उसको सभी सुख- सुविधाओं की प्राप्ति होती है। वहीं आपको बता दें कि ग्रह समय- समय पर युति करके इस राजयोग का निर्माण करते रहते हैं। यह राजयोग सूर्य और बुध देव की युति से बनता है। आपको बता दें कि फरवरी की शुरुआत में मकर राशि में इस योग का निर्माण होने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 ऐसी लकी राशियां हैं, जिनको इस समय धनलाभ और करियर में तरक्की हो सकती है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
बुधादित्य राजयोग का बनना मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि इस योग का निर्माण आप लोगों की राशि से कर्म स्थान में होगा। इसलिए इस अवधि में कारोबारियों को भी अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही नौकरीपेशा लोगों के लिए यह वक्त बेहद शानदार साबित हो सकता है। मतलब कहीं से नई जॉब का कोई प्रपोजल आपको मिल सकता है। इस जॉब में आपको अपने मनचाही जगह पर पोस्टिंग भी मिल सकती है। वहीं इस समय पिता के साथ संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुधादित्य राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से सप्तम स्थान में बनेगा। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों के जीवन में आनंद बढ़ेगा। आप एक-दूसरे के साथ बेहतरीन वक्त बिता पाएंगे। वहीं सूर्य ग्रह के प्रभाव से व्यापारियों को धनलाभ हो सकता है। साथ ही जीवनसाथी का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वहीं पार्टनरशिप के काम में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं बिजनस पार्टनर के साथ मिलकर कोई बड़ी प्रॉपर्टी भी आप खरीद सकते हैं, जो भविष्य में लाभप्रद साबित हो सकती है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
बुधादित्य राजयोग बनने से आप लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है। क्योंकि इस योग का निर्माण आपकी राशि से नवम भाव में होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको हर काम में किस्मत का काम मिल सकता है। रुके हुए काम बन सकते हैं।
वहीं जो लोग एक्सपोर्ट, इंपोर्ट, ठेकेदारी, प्रशासनिक कार्य से जुड़े हुए हैं, उनको इस समय अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही इस अवधि में आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि हो सकती है। वहीं जो इस समय आप काम- कारोबार के सिलसिले से यात्रा भी कर सकते हैं।