देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीजेपी की दिल्ली इकाई और आरएसएस ने कहा है कि हर बार की तरह इस बार भी राजधानी दिल्ली में रामलीला का मंचन होगा। हालांकि कोरोना को देखते हुए तमाम तरह की सावधानियां बरती जाएंगी। यह फैसला झंडेवालान टेंपल ऑडिटोरियम में हुई एक बैठक में लिया गया। जिसमें बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, दिल्ली के आरएसएस प्रमुख कुलभूषण आहूजा और रामलीला मंचन कमेटियों के वरिष्ठ सदस्य शामिल थे।
बैठक के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि रामलीला मंचन को लेकर तमाम सुझाव मिले हैं। इनको ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि इस बार कम लोगों के साथ मंचन किया जाएगा, जिस तरह लाल किले में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरती जाएंगी। साथ ही रामलीला मंचन का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा।
गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में रामलीला मंचन का कार्यक्रम रुकना नहीं चाहिए। दिल्ली बीजेपी इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत करेगी। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली भाजपा सभी रामलीला कमेटियों के साथ खड़ी है। मेरे जैसे तमाम नेता रामलीला मंचन के आयोजन में सहयोग करते रहे हैं।
आपको बता दें कि पिछले साल रामलीला मंचन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होते रहे हैं। रामलीला कमेटियां राजनीतिक नेताओं को आमंत्रित करती रही हैं। पिछले कुछ सालों के दौरान भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और विजय जॉली रामलीला में विभिन्न कलाकारों की भूमिका में भी नजर आते रहे हैं।