UP Politics: उत्तर प्रदेश भाजपा में चल रही अंदरूनी कलह खत्म हो गई या फिर अभी जारी है? यह एक ऐसा सवाल जिसका जवाब शायद बीजेपी नेताओं के अलावा किसी के पास हो। क्योंकि जहां केशव प्रसाद और सीएम योगी की टेंशन एक वक्त चर्चा का विषय बनी हुई थी तो वहीं अब केशव प्रसाद मौर्य बार-बार सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं। यह दूसरी बार जब केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की हो, लेकिन इससे पहले केशव प्रसाद का रुख सीएम योगी के प्रति बदला हुआ था। वो यहां तक कहते हुए नजर आए थे कि संगठन से सरकार से बड़ा था, बड़ा है और बड़ा रहेगा। जिसके बाद यूपी की राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे।
कयास यहां तक लगाए जाने लगे थे कि क्या बीजेपी हाईकमान उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा बदलाव करने जा रहा है। चर्चा यहां तक थी कि शायद योगी आदित्यनाथ को सीएम पद से बेदखल कर दिया जाएगा और बीजेपी किसी ओबीसी नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी। क्योंकि इसकी सबसे बड़ी वजह लोकसभा चुनाव का परिणाम भी था। जिसके नतीजे बीजेपी हाईकमान के मुताबिक नहीं आए और भाजपा को एक तरह से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यूपी लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें सपा के खाते में (37) गईं थीं। जबकि भाजपा को 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। जिसकी सबसे बड़ी वजह थी कि ओबीसी और दलित वोट सपा की तरफ मूव हो जाना। इसके बाद सीएम योगी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं।
हालांकि, अब इन सभी अटकलों पर विराम लग चुका है। यहां तक की केशव प्रसाद मौर्य का सीएम योगी के प्रति रवैया बदल चुका है। इससे साफ जाहिर होता है कि अब बीजेपी हाईकमान यूपी में कोई बदलाव करने नहीं जा रहा है। यह दूसरी मर्तबा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी की तारीफ की हो। कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर मौर्य ने योगी की तारीफ में कई बातें कहीं।
केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के शासन की तुलना पूर्व मु्ख्यमंत्री कल्याण सिंह की। कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते मौर्य ने कहा कि कल्याण सिंह के नेतृत्व में यूपी में सुशासन की शुरुआत हुई, जिसमें विकास परियोजनाओं की झड़ी लगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई। चाहे राष्ट्र भक्ति की बात हो या राम भक्ति की, कल्याण सिंह ने देश और लोगों की गरिमा के साथ कोई समझौता नहीं किया।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि आज सीएम योगी के नेतृत्व में ‘राम भक्ति’ या ‘राष्ट्र भक्ति’ के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ, कल्याण सिंह की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।
लेकिन इन सबसे इतर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार बीजेपी में अंदरूनी कलह को लेकर बयान दे दिया। साक्षी महाराज ने बुधवार को कहा कि उनकी समझ के अनुसार ‘सरकार और पार्टी संगठन के बीच कोई सम्मानजनक साझेदारी नहीं है’। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्नाव से सांसद ने कहा, ‘मुझे लगता है…सत्ता में और संगठन में सम्मान साझेदारी नहीं है…दोनों मुखिया आगे बैठे हैं, आगे इसका ध्यान रखेंगे तो बड़ी कृपा होगी।’ बता दें, जब साक्षी महाराज यह बयान दे रहे है तो उस दौरान सीएम योगी और यूपी भाजपा चीफ भूपेंद्र चौधरी सामने बैठे हुए थे। इससे एक बात तो साफ है कि यूपी भाजपा में अंदरूनी कलह शांत नहीं हुई है।