भारतीय टीम अभी टी-20 में बेहतरीन फॉर्म में है और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने आज कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी और विश्व टी-20 जैसे बड़े टूर्नामेंटों को जीतना अपनी आदत बनाएगी।
शास्त्री ने कहा कि भारत के पास सही संयोजन है और अधिकतर खिलाड़ी आईसीसी प्रतियोगिता से पहले सही समय पर अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें मैच जीतने की अच्छी आदत पड़ गई है। इस अभियान में कभी-कभार रोड़ा भी आ सकता है, लेकिन निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने की आदत बनाए रखना और प्रत्येक मैच को अहम मानना महत्वपूर्ण है। यहां से अब प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होगा।’
शास्त्री ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच से पूर्व कहा, ‘बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको चाहिए कि सात से आठ खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। हमारी कुछ लोगों की टीम नहीं है। हम भारतीय क्रिकेट टीम हैं। विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में है और रोहित शर्मा भी। महेंद्र सिंह धोनी निचले क्रम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। युवराज सिंह ने भी फॉर्म हासिल कर ली है। शिखर धवन भी लय में है।’
भारत ने 2007 में पहला विश्व टी-20 जीता था। वह कल अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा और शास्त्री का मानना है कि हाल की सफलता से टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है। इस पूर्व आलराउंडर ने कहा, ‘एशिया कप में हमने बहुत अच्छी तैयारियां की। शुरू में परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी, लेकिन बाद में ये बेहतर होती गईं। शुरू में गेंद स्विंग और सीम कर रही थी।’