Satyendar Jain CCTV footage: जेल में बंद दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। मामले को बढ़ता देखकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इस पर सफाई पेश की है। उन्होंने कहा कि जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी। कोर्ट ने ED को इस वीडियो को जारी न करने के आदेश भी दिए थे।”
दूसरी जेलों में भी मिलेंगे ऐसे वीडियो: प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कहा, ” BJP नीचता पर उतर आई है। सत्येंद्र जैन को झूठे केस में जेल में बंद किया है। BJP किसी इंसान के इलाज का CCTV फुटेज निकाल कर बीमारी का मज़ाक़ बना रही है। PM हो या आम आदमी किसी को भी इलाज की ज़रूरत पड़ सकती है।” उन्होंने कहा, “किसी के इलाज का वीडियो जारी करना, भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता। क़ानून में जेल में बंद आदमी को अधिकार है कि उसे बीमारी होती है तो इलाज दिया जाएगा। दूसरी जेलों में ऐसे वीडियो मिल जाएंगे।
कोर्ट ने ED को वीडियो लीक ना करने का दिया था निर्देश: डिप्टी सीएम ने कहा, “कोर्ट ने ED को वीडियो लीक ना करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद BJP ने Video चलाया। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस पर हम कार्रवाई करेंगे। किसी की बीमारी का मज़ाक बनाकर हारा हुआ चुनाव जीतने की कोशिश करना, BJP वालों इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता।” मनीष सिसोदिया ने कहा कि बाकायदा रिपोर्ट कहती है कि गिरने से चोट लगी। डॉक्टर ने लगातार फिजियोथेरेपी करने को कहा।
भाजपा प्रवक्ता ने बोला हमला: वहीं, आप पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “सुबह से तमाम मीडिया चैनल एक वीडियो दिखा रहे हैं। ये वीडियो देखने के बाद कहा जा सकता है कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है। ये बदनाम, दाम पार्टी है।” भाटिया ने कहा, “केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तब संविधान की रक्षा करने की शपथ ली, साथ ही सत्येंद्र जैन जब मंत्री बने तो इन्होंने भी संविधन की रक्षा करने की शपथ ली। आज सत्येंद्र जैन जेल में है, लेकिन मंत्री पद से हटाया नहीं गया है।”
आरोपी को ऐशो-आराम: प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “सत्येंद्र जैन आज जेल में हैं, जेल की कड़ी सुरक्षा को भेदकर, सारे नियम कानून को ताक पर रख कर एक भ्रष्ट मंत्री को जेल में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल में एक कैदी को मसाज दिया जा रहा है। मीडिया द्वारा दिखाए जा रहे वीडियो में बिसलेरी बॉटल है, एक भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान मंत्री जो जेल में है, उसे सारी सुख -सुविधाएं जेल में दी जा रही हैं। केजरीवाल जी, आपने कहा था कि VVIP कल्चर को मैं खत्म कर दूंगा लेकिन आप एक आरोपी को ऐशो-आराम दे रहे हैंं, ऐसा क्यों है?”
सजा की जगह वीवीआईपी मजा: बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कहा, “तो सजा की जगह सत्येंद्र जैन को मिल रहा था पूरा VVIP मजा? तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मालिश। आप सरकार द्वारा संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन। इस तरह वसूली के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया और केजरीवाल को धन्यवाद दिया गया।”
