मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 14 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके साथ ही सरकार द्वारा भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की शुरुआत की गई है।
कैबिनेट की बैठक में लैब असिस्टेंट भर्ती से जुड़ा अहम फैसला लिया गया है, अब लैब असिस्टेंट के लिए 25 फीसदी प्रमोशन से और इसके अलावा बाकी सीधी भर्ती से लिए जाएंगे। कैबिनेट की बैठक में लखनऊ में एनसीडीसी के लिए मंजूरी मिली है। इसके लिए 30 वर्ष के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई है। पुखरायां, घाटमपुर मार्ग के लिए वित्तीय स्वीकृति दी गई है। 42 किमी का मार्ग 1136.45 करोड़ रु की लागत से पीपीपी मॉडल पर बनकर तैयार होगा।
योगी कैबिनेट की बैठक में अलकनंदा और भागीरथी में विकास कार्य कराने का प्रस्ताव पास किया गया है। साथ ही आगरा, मथुरा, प्रयागराज में पीपीपी मॉडल से हेलीपैड बनेंगे। लखनऊ में रमाबाई स्थल पर हेलीपैड बनेगा, इससे प्राइवेट प्लेनों की लैंडिंग हो सकेगी। होमगार्ड्स अनुभाग में पिस्टल खरीद का प्रस्ताव पास किया गया है। साथ ही 10 करोड़ तक के कार्य राज्य पर्यटन विभाग करेगा। इसके अलावा, योगी कैबिनेट में होमगार्ड्स अनुभाग में पिस्टल खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
इन प्रस्तावों पर भी मुहर लगने की थी उम्मीद
इसके पहले, माना जा रहा था कि कैबिनेट बैठक में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने को लेकर कोई ऐलान हो सकता है। साथ ही छुट्टा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए गौ-अभयारण्य की स्थापना को लेकर प्रस्ताव पास हो सकता है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा नियमावली 2001 में संसोधन के प्रस्ताव पर चर्चा की उम्मीद थी। इसके पहले, योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में मुफ्त राशन वितरण की योजना को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया था।