उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 7 मार्च को वाराणसी में भी मतदान होना है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी में थे, जहां उन्होंने रोड शो किया। पीएम मोदी के रोड शो में भारी जनसैलाब उमड़ा था। वहीं, रोड की समाप्ति के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी ने डमरू भी बजाया।

बाबा विश्वनाथ मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना के बाद डमरू बजाया। इसके पहले, पीएम मोदी ने काशी में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने रोड शो की शुरुआत की। पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में वाराणसी की महिलाएं भी शामिल हुईं।

रोड शो में उमड़ी भीड़ पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेताब दिखी। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर काशीवासी फूल बरसाते रहे। भगवा टोपी पहने पीएम मोदी ने काशी के लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने रोड शो के दौरान रूककर कुल्हड़ में चाय का स्वाद भी लिया। मलदहिया चौराहे से लेकर काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर तक बड़ी संख्या में लोग दिखाई दिए।

इसके पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, “जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन बेटियों को सताया है। अब आपके पास उनकों सजा देने का मौका है।आप इस चुनाव में उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि फिर कभी उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियों की जिंदगी पर कोई संकट न आए।”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे, कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं।” उन्होंने कहा, “दुनिया के बड़े बड़े देश कोरोना काल में अपने नागरिकों को सीधे पैसा नहीं भेज पाए। लेकिन भारत ने इस कोरोना काल में महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार करोड़ रुपये भेजे।”