Coronavirus: देश में घातक कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को भी तीन मई तक बढ़ा दिया है। हालांकि लॉकडाउन बढ़ाए जाने से लोगों को भोजन, राशन और अन्य जरूरी चीजों के लिए खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 19 का है। यहां राशन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक लोग दो दिनों से लाइन में लगे हैं। यहां राशन भी कम लोगों को ही मिल पा रहा है।

राशन लेने के लिए लाइन में लगी एक महिला एकरा ने बताया, ‘मैं सुबह साढ़े पांच बजे से राशन के लिए लाइन में लगी हुई हूं। कल के लोग भी बचे हुए हैं इसलिए मेरा नंबर 172 लोगों के बाद आएगा। राशन कम लोगों को मिल रहा है। एक को देते हैं और बाकि के नाम पर टिक मार देते हैं।’ बता दें कि यूपी का गौतम बुद्ध नगर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है। इस जिले में नोएडा भी आता है, जहां कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

Coronavirus in India LIVE

नोएडा में कोरोना वायरस के अधिक मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यहां कोरोना वायरस के 27 हॉटस्पॉप चिन्हित किए हैं। इनमें सुपरटेक केपटाउन (सेक्टर 74), अल्फा 1 (ग्रेटर नोएडा), निराला ग्रीन शायर सेक्टर -2 ग्रेटर नोएडा और पटवारी गांव, सेक्टर- 27 और 28, सेक्टर 44, सेक्टर 37 और जे पी विश टाउन टाउन (सेक्टर 128) शामिल हैं।

बता दें कि देश में गुरुवार को कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़कर 12,380 हो गई। इनमें 414 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के 10,477 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, जबकि 1,488 लोग ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है और एक विदेशी नागरिक अपने देश चला गया है। कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से उत्तर प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के कुल 735 केस हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?