टीवी चैनल पर बहस के दौरान दो मुस्लिम पैनलिस्ट के बीच तबलीगी जमात के सदस्यों को लेकर तीखी बहस हुई। इस दौरान तबलीगी जमात के सदस्य मुजीब उर रहमान ने राजनीतिक विश्लेषक डॉ. एम एच खान को कहा कि आपको शर्मा आनी चाहिए। खान अपने तर्क रख ही रहे थे कि रहमान बीच में बोल पड़े। इस बात को लेकर खान उन पर बरस पड़े और उन्होंने कहा कि शर्म की बात शैतान करते हैं। उन्होंने एंकर से कहा कि इनसे कहिए की बीच में ना बोलें।
दरअसल, एक टीवी चैनल पर बहस हो रही थी। इस बहस का विषय था कि क्या जमात की सोच देशहित के खिलाफ है। तबलीगी जमात से जुड़े एक सवाल पर एम एच खान जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ये लोग कुरान शरीफ को नहीं मानते हैं। इस पर रहमान बीच में बोल पड़े कि आप एक ही बात बार-बार बताएंगे कि हम कौन हैं, कौन क्या है। इसपर उन्होंने कहा कि ये अहले बैद को नहीं मानते हैं।ये हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह और ये ख्वाजा गरीब नवाज को नहीं मानते हैं। मसुलमान कहां से हो गए ये, जब ये लोग अपने लोग को ही नहीं मानते हैं। और ऐसा कहा गया है कि जब संकट आए तो जहां हो वहीं रुक जाओ।
देशभर में कोरोना से जुड़ी खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें
इस पर रहमान ने कहा कि इसलिए जहां थे वहीं रुक गए। मस्जिद में थे मस्जिद में रुक गए। अब आप इसको फंसा हुआ कह दो रुका हुआ कह दो। इस पर खान ने कहा कि देखिए ऐसे नहीं चल पाएगा ये लगातार बीच में बोलते जा रहे हैं। इस पर रहमान ने कहा कि आपको शर्मा आनी चाहिए।
तब्लीगी जमात का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है, ये लोग कुरान शरीफ को नहीं मानते: डॉ. एम एच खान#AarPaar@AMISHDEVGAN pic.twitter.com/Wal4YLkSgz
— News18 India (@News18India) April 21, 2020
इसके जवाब में खान ने कहा कि ये शर्म-वर्म की बातें जो हैं शैतान ही करते हैं। ऐसे बहस नहीं हो पाएगी। अच्छा आदमी ऐसी बातें नहीं कर सकता है। या तो इनका वॉल्यूम डाउन कीजिए या तो मेरी बात सुन लीजिए।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?