अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर शिवसेना ने शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। खबर है कि इस कड़ी में अब मुंबई के डिब्बेवाले भी पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के समर्थन में आ गए हैं। 25 नवंबर को ठाकरे के अयोध्या दौरे पर ये डिब्बेवाले भी उनके साथ होंगे। आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र चुनाव के तहत शिवसेना नेता पार्टी के चुनाव प्रचार के तहत अयोध्या शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। मुंबई डिब्बेवाले ठाकरे के कार्यक्रम में शामिल हो सके इसके लिए बकायदा मुंबई डिब्बेवाला एसोसिएशन की तरफ से एक स्पेशल ट्रेन को बुक किया गया है। हाल के दिनों शिवसेना ने ‘चलो अयोध्या’ अभियान की शुरुआत की थी। जानकारी के मुताबिक डिब्बेवालों के अलावा राइट विंग संगठन, हिंदू जनजागृति समिति भी शिवसेना के अभियान में शामिल हो सकते हैं। एशियन एज की रिपोर्ट के मुताबिक वारकरी समुदाय भी ठाकरे के समर्थन में अयोध्या पहुंचेगा।

मुंबई डिब्बेवाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने एशियन एज को बताया, ‘हमने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को अपना समर्थन दिया है। इसके लिए हमने एक स्पेशन ट्रेन भी बुक की है। इस यात्रा को भगवान राम के नाम पर रखा गया है। इसके तहत मुंबई से अयोध्या तक की यात्रा की जाएगी।’ ध्यान रहे कि पिछले महीने अपने अयोध्या दौरे की घोषणा करते हुए शिवसेना चीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र सरकार राम मंदिर निर्माण में देरी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘या तो प्रधानमंत्री अपना वादा पूरा करें या इस बात को स्वीकार करें कि जो वादा किया वो झूठा था।’ पिछले दिनों मुंबई में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘हम राम मंदिर बनाएंगे मगर तारीख नहीं बताएंगे। अब यह काम नहीं करेगा। या तो राम मंदिर बनाओ या फिर स्वीकार कर लो कि यह भी एक जुमला था।’

गौरतलब है कि शिवसेना के अलावा आरएसएस भी राम मंदिर मुद्दे पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी कर रही हैं। भाजपा ने अयोध्या में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला अपने कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है। खास बात यह है कि आरएसएस ने भी 25 नवंबर को अयोध्या में जनाग्रह रैलियां करने का फैसला किया है। इसके जरिए संगठन राम मंदिर के लिए समर्थन जुटाने की कोशिश करेगा। हालांकि, आरएसएस की रैलियां सिर्फ अयोध्या तक सीमित नहीं हैं। नागपुर से लेकर बेंगलुरु में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जहां तक अयोध्या में होने वाली रैलियों का सवाल है, आरएसएस के बड़े नेता इसमें शामिल होने पहुंचेंगे।