उत्तर प्रदेश का संतकबीरनगर राज्य में कोरोना का अगला हॉटस्पॉट बन सकता है। दरअसल बीती मार्च में बड़ी संख्या में छात्र देवबंद से संतकबीरनगर आए थे। बीते मंगलवार को इनमें से 25 छात्रों के नमूने लिए गए, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। अब गुरूवार को संक्रमित छात्र के परिजनों के सैंपल लिए गए, जिनकी रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि परिवार के 19 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पूरे इलाके को सील कर सैनेटाइज किया जा रहा है।

कोरोना वायरस के 94 नए मामले सामने आने के साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1600 के पार पहुंच गई है। राज्य में अब कोरोना के 1621 मामले हो गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।  प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 94 के करीब नए मरीज सामने आए जबकि 33 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

राज्य के कानपुर जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले।

COVID-19 Live Cases Tracker: भारत के किस राज्य में कितने पीड़ित और दुनिया में कहां क्या हाल, जानें- हर अपडेट

उप्र के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोई व्यक्ति कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए पहली जांच करवाता है तो उसे 1,500 रूपए देने होंगे और यदि वह व्यक्ति परीक्षण में संक्रमित पाया जाता है तो उसे द्वितीय चरण की जांच के लिए अधिकतम 3,000 रूपए देने होंगे। इस निर्देश के मुताबिक, अगर पहली जांच में संक्रमण का पता चलता है और पुष्टि के लिए दूसरी जांच की जरूरत पड़ती है तो उसे दोनों जांच के लिए अधिकतम 4,500 रुपये खर्च करने होंगे।

देश में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले और 37 मौतें हुई हैं।

कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेलक्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

Live Blog

07:32 (IST)25 Apr 2020
उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को घर लाएगी योगी सरकार, बनाया ये प्लान

कोरोना वायरस लॉकडजाउन के बीच अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को निकालने के लिए योगी सरकार तैयारी में दिख रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों में 14 दिन का पृथक-वास (क्वैरंटाइन) पूरा कर चुके अपने प्रदेश के श्रमिकों, कामगारों तथा मजदूरों को चरणबद्ध तरीके से वापस लाएगा। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सूची तैयार की जाए, जिसमें सम्बन्धित राज्य में स्थित प्रदेश के मजदूरों का विवरण दर्ज हो।

01:38 (IST)25 Apr 2020
पंडितों ने कोरोना से मरे व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से किया इंकार

भाजपा के एक स्थानीय नेता के कोरोना वायरस संक्रमण से मरे पिता का अंतिम संस्कार कराने से शुक्रवार को श्मशाम में मौजूद सभी पंडितों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उनके पास व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण के नाम पर मास्क तक नहीं है तथा वह अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहते। पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरे अपने पिता के शव को प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी तरह सील करके सूरजकुंड शमशान पहुंचे स्थानीय भाजपा नेता विभांशु वशिष्ठ को वहां के पंड़ितों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। श्मशान में वाद-विवाद की सूचना मिलने के बाद वहां पहुंची पुलिस की टीम ने जब पंड़ितों से बात की तो उन्होंने बताया कि उनके पास सेनेटाइजर, मास्क और दस्ताने भी नहीं हैं। ऐसे में कोविड-19 से मरे व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवा कर वे स्वयं को खतरे में नहीं डालना चाहते हैं।

23:51 (IST)24 Apr 2020
अस्पताल का कैब चालक कोरोना वायरस से संक्रमित

दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कैब चालक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। आज उसे नोएडा के प्रवेश द्वार से एंबुलेंस द्वारा ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। वह नोएडा के सेक्टर 45 में रहता है। कैब चालक के संपर्क में आए दर्जनभर लोगों को पृथक-वास में रखा गया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली से नोएडा में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल में कैब चालक के रूप में काम करने वाला एक व्यक्ति वाहन में नोएडा की तरफ आ रहा है। वह कोविड-19 से संक्रमित है। उन्होंने बताया कि नोएडा प्रवेश द्वार पर व्यक्ति को रोका गया, तथा उसे एंबुलेंस से ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह कैब चालक नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में रहता है। उसके संपर्क मे दर्जन भर लोग आये थे। 

22:41 (IST)24 Apr 2020
सहारनपुर : हॉटस्पॉट में ड्यूटी नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान हॉटस्पॉट में ड्यूटी नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम अनिल कुमार सिंह ने  बताया कि जिले के जे.जे. इण्टर कॉलेज के प्रवक्ता अरूण शर्मा की हॉटस्पॉट क्षेत्र चौधरी विहार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर डयूटी लगाई गई थी लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि शर्मा को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। सिंह ने बताया कि दो लेखपालों देवेन्द्र और राकेश कुमार को भी डयूटी से गायब रहने पर स्पष्टीकरण जारी किया गया है। एसडीएम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र लिखकर अरुण शर्मा के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही करने को कहा गया है। जिले में आज कोरोना वायरस से संक्रमण के पांच नए मामले आने के साथ ही ऐसे मरीजों की संख्या बढ़कर 151 हो गई है।

22:28 (IST)24 Apr 2020
मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण का 10वां मामला सामने आया

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मथुरा का दसवां मरीज गुरुवार को थाना गोविंद नगर की वृन्दावन पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक अन्य कोविड-19 मरीज का भाई है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया, ‘‘अस्पताल वालों ने ऐहतियात के तौर पर उसका नमूना दिल्ली के एक निजी लैब को भेजा था। जांच रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूचना प्राप्त होते ही उसके घर, गली व आसपास के इलाके को संक्रमण मुक्त करके सभी को पृथक-वास में भेज दिया गया है।’’

22:12 (IST)24 Apr 2020
वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज जिले में कोविड-19 के सात नए मरीज सामने आए हैं जिनमें से छह शहर के हॉटस्पॉट मदनपुरा क्षेत्र के हैं। उन्होंने बताया कि ये छह लोग दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे एक व्यक्ति के संपर्क में आए थे। शर्मा ने बताया कि जमात से लौटा व्यक्ति भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और फिलहाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के पृथक वार्ड में भर्ती है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति के संपर्क में आए कुल 41 लोगों की पहचान की गई जिनमें से छह लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि हॉटस्पॉट मदनपुरा में अबतक कुल 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बताया कि मडुवाडीह थाना क्षेत्र के मंडौली में एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही उस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। जिले में अब सात ऐसी जगहें हैं जो कोरोना वायरस संक्रमण से अत्यधिक प्रभावित हैं।

21:54 (IST)24 Apr 2020
लॉकडाउन के दौरान किन्नरों के समक्ष आजीविका का संकट

मांगलिक कार्यों के दौरान अक्सर लोगों के घरों में जा कर नाचने गाने और आशीर्वाद दे कर आजीविका कमाने वाले किन्नर, कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान रोजी-रोटी के संकट का सामना कर रहे हैं। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर (उत्तर भारत) टीना मां ने पीटीआई-भाषा को बताया ‘‘ देश भर में किन्नरों की संख्या लगभग 35 लाख है। इनमें से कई तो नौकरीपेशा हैं। जो किन्नर नाच गा कर गुजारा करते हैं, उनके समक्ष तो लॉकडाउन के कारण आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।’’ उन्होंने कहा ‘‘कई किन्नरों का उनके आधार कार्ड में उल्लेख महिला के तौर पर है और वे इसे थर्ड जेंडर में परिवर्तित नहीं करा सकी हैं। इससे वे सरकार द्वारा दी जा रही सहायता राशि से वंचित हैं।’’ उन्होंने मांग की कि सरकार को एक विशेष अभियान चलाकर ऐसे किन्नरों को उनके आधार कार्ड में लिंग परिवर्तन का अवसर देना चाहिए जिससे वे इस लॉकडाउन में सरकारी मदद का लाभ उठा सकें। ‘‘प्रशासन से भी किन्नर समाज के प्रति मदद का हाथ बढ़ाने का अनुरोध है।’’ एक अन्य किन्नर शिवानी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनके समक्ष भरण पोषण की समस्या पैदा हो गई है।

21:40 (IST)24 Apr 2020
कानपुर में मदरसे के 13 छात्र कोविड-19 से संक्रमित मिले

कानपुर जिले में मदरसे के 13 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। ये छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित तबलीगी जमात के लोगों के साथ कथित तौर पर संपर्क में आए थे। इसके साथ कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले। ये नमूने उन लोगों के हैं जो कुली बाजार क्षेत्र में रहते हैं, यह हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहीं के 30 लोग पहले संक्रमित पाये गये थे। शुक्ला ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड—19 पृथक वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क के कौन कौन अन्य लोग आये, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है । कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं ।

21:06 (IST)24 Apr 2020
गरीबों तक भोजन पहुंचाने में जुटे रहे सिपाही को कोविड-19 संक्रमण के संदेह में पृथक किया गया

लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक अनाज और भोजन पहुंचाने में जुटे रहे एक सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में पृथक कर दिया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीआरवी में तैनात सिपाही के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका उचित उपचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सिपाही बहुत मेहनती है और लॉकडाउन अवधि में उसने गरीबों के यहां भोजन और अनाज के अलावा जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में काफी मदद की है । अपर्णा ने बताया कि सिपाही की तीन दिन से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

20:16 (IST)24 Apr 2020
मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा करने को लेकर मामला दर्ज

बहराइच जिले में शुक्रवार को दो मस्जिदों में सामूहिक नमाज अदा किए जाने को लेकर दो मौलवियों सहित 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि बौंडी थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में 23 लोगों द्वारा समूह में नमाज अदा किए जाने को लेकर मस्जिद के मौलवी सईद सहित कुल 23 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन व महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दूसरी घटना थाना खैरीघाट के गांव चौकसाहार की है। यहां मौलवी रमजान अली नेतृत्व में मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मौलवी सहित कुल नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मिश्र ने कहा कि देश में लॉकडाउन लागू है और बृहस्पतिवार को जिले में कोविड-19 के आठ नए मामले आने के बाद जिले की संवेदनशीलता बढ़ गयी है।

19:44 (IST)24 Apr 2020
घर में पार्टी करने के आरोप में 20 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में बहराइच के कोतवाली दरगाह शरीफ में गाजियाबाद जाकर लौटने एवं घर में पार्टी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमित पायी गयी प्रतिष्ठित परिवार की एक महिला सहित 20 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन, महामारी फैलाने एवं अन्य धाराओं में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली दरगाह क्षेत्र के गुलाम अली पुरा में भीमसेन की पत्नी रजनी रूपानी में गुरूवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसे पृथक वास में रख दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने गाजियाबाद यात्रा की तथा बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति या सूचना के अपने घर पर 15-20 लोगों की पार्टी आयोजित की। मिश्र ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित रजनी एवं पार्टी में शामिल 19 अन्य लोगों के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन एवं महामारी फैलाने के आरोप में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

19:14 (IST)24 Apr 2020
कोविड-19: वाराणसी को संक्रमण मुक्त करने के लिए हो रहा है ड्रोन का इस्तेमाल

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी बंद के बीच वाराणसी को संक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष ड्रोन को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय (पीएसए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है। पीएसए के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण मुक्त करने का यह कदम देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। कार्यालय ने कहा कि इंवेस्ट इंडिया, अग्नि मिशन और इंवेस्ट इंडिया के बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म के जरिए यह कार्य किया गया है। बयान में बताया गया कि ड्रोन का इस्तेमाल करने से अधिकारी बड़े क्षेत्र में, भीड़-भाड़ वाले इलाके में और संवेदनशील शहरी क्षेत्रों में यह कार्य कर सकते हैं और इससे मानव संपर्क भी कम होगा।

18:25 (IST)24 Apr 2020
कोरोना वायरस के चलते कन्नौज के इत्र कारोबारियों को भारी नुकसान

अपनी खुश्बू से दुनिया भर को महकाने वाले कन्नौज के इत्र उद्योग को लॉकडाउन से करीब 300 से 400 करोड.रू का नुकसान होने का अनुमान है। इतना ही नहीं इत्र कारोबार से जुड़े हजारों किसान और मजदूर भी बेरोजगार हो गये है । इत्र उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों का कहना है कि अगर जल्द हालात ठीक नहीं हुये तो इस नुकसान की भरपाई में बहुत समय लगेगा और इससे इत्र और उससे जुड़े अन्य उत्पादों जैसे कि अगरबत्ती आदि उद्योग को भी भारी नुकसान पहुंचेगा । लखनऊ से तकरीबन 120 किमी दूर स्थित कन्नौज को भारत की इत्र की राजधानी कहा जाता है । यहां इत्र और उससे जुड़े अन्य उद्योगों की संख्या करीब 350 है । इसमें से सौ इत्र बनाने की बड़ी ईकाइयां हैं । कन्नौज इत्र व परफ्यूम्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष और सचिव पवन त्रिवेदी ने शुक्रवार को 'भाषा' से विशेष बातचीत में बताया,''कन्नौज में गुलाब, बेला, हिना, खस, शमामा मौसरी आदि सैकड़ों किस्म के एक से एक नायाब इत्र बनते हैं और यह इत्र खाड़ी के देशों में तो जाते ही हैं साथ ही साथ यूरोप के कई देशों में भी जाते है । 

17:54 (IST)24 Apr 2020
शामली जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सामुदायिक पंचायत में जमा होने वाले 28 लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के जलालाबाद कस्बे में लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन कर विवाह से जुड़े किसी विवाद को सुलझाने के लिए समुदायिक पंचायत में जमा होने वाले 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें विवाह संबंधी किसी विवाद को सुलझाने के लिए बुलाई गई सामुदायिक पंचायत में भाग लेने के लिए कई लोग जमा हुए थे जो लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम की धारा तीन के तहत मामला दर्ज कर 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सामुदायिक पंचायत कस्बे के एक व्यक्ति के सामाजिक बहिष्कार को लेकर बुलायी गई थी जिसने लॉकडाउन में विवाह समारोह की अनुमति नहीं मिलने पर कथित रूप से अपने बेटे की शादी अंतिम समय पर रद्द कर दी थी। विवाह 22 अप्रैल को होना था।

17:32 (IST)24 Apr 2020
सीएम योगी बोले- यूपी का लॉकडाउन मॉडल हुआ लोकप्रिय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि हॉटस्पॉट का 'यूपी मॉडल' काफी लोकप्रिय हुआ है और यह हर हाल में सुनिश्चित होना चाहिए कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटेशन एवं होम डिलीवरी टीमें ही जाएं । योगी ने यहां अपने आवास पर आहूत बैठकों में कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा, ''प्रदेश में कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित करते हुए संक्रमण से बचाव के लिए अपनायी जा रही रणनीति अत्यन्त प्रभावी सिद्ध हो रही है। हॉटस्पॉट का यह ‘यूपी मॉडल’ काफी लोकप्रिय हुआ है। यह निरन्तर सुनिश्चित किया जाए कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में केवल मेडिकल, सेनिटेशन तथा होम डिलीवरी टीमें ही जाएं।''

16:57 (IST)24 Apr 2020
शेल्टर होम या आश्रय स्थल को खाली कर सेनेटाइज किया जाए

सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि शेल्टर होम या आश्रय स्थल को खाली कर सेनेटाइज किया जाए। शेल्टर होम पर कम्युनिटी किचन के सुचारू संचालन के लिए सभी प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाएं, ताकि इन लोगों के लिए ताजे व भरपेट भोजन की व्यवस्था हो सके। 14 दिन की संस्थागत क्वारंटीन पूरी करने वालों को राशन की किट व एक हजार रुपये के भरण-पोषण भत्ते के साथ घर में पृथक रहने के लिए घर भेजने की व्यवस्था की जाए।

16:21 (IST)24 Apr 2020
रमजान की मुबारकबाद देते हुए मायावती ने घर में रहकर इबादत करने की अपील की

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायवती ने शुक्रवार को रमजान की मुबारकबाद देते हुये कहा कि इस दौरान सभी घर में ही इबादत करें और लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। मायावती ने ट्वीट किया है, ‘‘देश के समस्त मुस्लिम भाईयों-बहनों व उनके परिवार वालों को रमज़ान के मुबारक महीने की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएं। अलस्सुबह से लेकर शाम तक के रोजे़ (उपवास) व नित्य कामकाज के साथ ही तिलावत-ए-कुरआन, नमाज़ व तरावीह आदि के इस फर्ज़ महीने में ज़कात (दान) इस माह की ख़ास ख़ूबियाँ हैं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘वैसे तो नमाज, इफतार, तरावीह आदि साथ मिलजुलकर करने का अमल है, लेकिन कोरोना प्रकोप का तकाज़ा है कि ये इबादतें घर में रहकर ही की जाएं व लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जाए ताकि आप व आपके पड़ोसी दोनों ही कोरोना वबा से महफूज रहें।’’

15:35 (IST)24 Apr 2020
Coronavirus Updates: सहारनपुर में 19 नए मामलों की पुष्टि

सहारनपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19 नये मामलों की पुष्टि हुई और अब तक यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 146 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस सोढी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुल नमूनों की जांच में 19 में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 10 लोग देवबंद में पृथक-वास में हैं, जबकि एक नागल और एक आईआईटी रूड़की परिसर में हैं। सोढी ने बताया कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के मुखिया मौलाना साद की यहां मोहल्ला मुफ्ती स्थित ससुराल में दो रिश्तेदारों की रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मौलाना के सास-ससुर के नमूने पिछले सप्ताह जांच के लिये भेजे गये थे जिनकी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। साद के जिन दो करीबियों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वे दोनों दक्षिण अफ्रीका और फ्रांस से लौटे थे। उधर सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश ंिसह ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है।

15:20 (IST)24 Apr 2020
भारतीय-अमेरिकी एनजीओ ने अमेरिका, भारत में कोरोना वायरस राहत कार्य के लिए 10 लाख डॉलर जुटाए

एक भारतीय-अमेरिकी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच भारत और अमेरिका में भुखमरी से लड़ने के लिए 10 लाख डॉलर की राशि जुटाई है। एनजीओ इंडियाजपोरा के संस्थापक और बोर्ड के चेयरमैन एम आर रंगास्वामी ने बताया कि इससे अमेरिका में लोगों को 4,700,000 भोजन के पैकेट और भारत में प्रवासी मजदूरों को 1,06,000 राशन के पैकेट मुहैया कराए जा सकते हैं जिससे सात से 10 दिन के लिए उनके लिए भोजन की व्यवस्था होगी।

14:27 (IST)24 Apr 2020
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत में कोई भेदभाव नहीं : शाहनवाज हुसैन

भाजपा के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत में कोई भेदभाव नहीं है और कुछ तथाकथित लोगों की देश की छवि बिगाड़ने की कोशिशों के बावजूद भी पूरा देश एकजुटता से महामारी का मुकाबला कर रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने अपने बयान में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश एकजुट है। स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, प्रशासन व अन्य लोग बिना किसी भेदभाव के दिन रात सेवा में जुटे हैं।’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पूरे देश में स्वास्थ्य र्किमयों और प्रशासन को देशवासियों का भी संक्रमण रोकने में पूरा समर्थन मिल रहा है। हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत में कोई भेदभाव नहीं है लेकिन यही के कुछ तथाकथित बुद्धिजीवी देश की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि एक..दो अपवाद की घटनाओं से पूरी कौम को बदनाम नहीं किया जा सकता क्योंकि संकट की इस घड़ी में देश और देशवासियों को हर किसी के सहयोग की जरूरत है।

13:59 (IST)24 Apr 2020
कांग्रेस ने उप्र सरकार से तीन माह का बिजली बिल माफ करने की मांग की

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश सरकार से लॉकडाउन की वजह से अपनी रोजी-रोटी गंवा बैठे लोगों की सुविधा के लिए व्यावसायिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का तीन महीने का बिजली का बिल माफ करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा कि लॉकडाउन के कारण आम लोगों की आमदनी का जरिया पूरी तरह बंद हो चुका है जिससे मजदूर, किसान, व्यापारी और आम जनता बुरी तरह प्रभावित है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि राज्य के सभी व्यावसायिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों के तीन महीने का बिजली का बिल माफ किया जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश से बाहर जाकर काम करने वाले मजदूरों को अन्य प्रदेशों से वापस लाने की व्यवस्था कराई जाए। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि राज्य के अस्पतालों और चिकित्सा संस्थाओं में बंद पड़ी ओपीडी और आकस्मिक सेवाओं को शारीरिक रूप से दूरी बनाए रखने के नियम का ध्यान रखते हुए फौरन शुरू किया जाए ताकि कोरोना वायरस पीड़ितों के अलावा अन्य मरीजों का इलाज हो सके।

12:58 (IST)24 Apr 2020
घाघरा में नहाने गयीं दो सगी बहनों की डूबने से मौत बाराबंकी

थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के ग्राम जमका के निकट घाघरा नदी में बृहस्पतिवार शाम छोटे भाई के साथ नहाने गई दो सगी बहनों की पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोताखोरों की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस के अनुसार सरसंडा ग्राम पंचायत में जमका गांव निवासी ओम प्रकाश की दो पुत्रियां पुष्पा (17) और लीलावती (15) अपने छोटे भाई रामबाबू के साथ घाघरा नदी में नहाने गयीं थीं। पुलिस ने बताया कि भाई को नदी किनारे खड़ा कर दोनों बहनों ने नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी और गहरे पानी में बहने लगीं। बहनों को डूबता देख रामबाबू दौड़ता हुआ घर पहुंचा और परिवारजनों को जानकारी दी तो स्थानीय लोगों के साथ परिवारजन पहुंचे और तलाश शुरू कर दी।

12:30 (IST)24 Apr 2020
मोदी की आलोचना करने वाला ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा विधायक को नोटिस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना करने वाला आॅडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अपने सीतापुर के विधायक को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया, 'भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने सीतापुर सदर के विधायक राकेश राठौर को अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।' विज्ञप्ति में कहा गया, 'राठौर के खिलाफ पार्टी विरोधी कृत्य करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है। राठौर को एक सप्ताह के भीतर अपना लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा।'

12:05 (IST)24 Apr 2020
यूपी के सीएम का निर्देश, इमरेंसी सेवाओं के लिए जारी किए सात बिंदु

UP के मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के राजकीय एवं निजी मेडीकल कॉलेजों को इमरजेंसी मेडिकल सेवाओं के मरीज़ों को इमरजेंसी ब्लॉक, प्रसूति सेवाओं, कार्डियोलॉजी, कैंसर सेवाएं, ट्रामा आदि में प्रवेश करने पर 7 बिन्दुओं पर स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं।

10:57 (IST)24 Apr 2020
Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates: गरीबों तक भोजन पहुंचाने में जुटे रहे सिपाही को कोविड-19 संक्रमण के संदेह में पृथक किया गया

लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक अनाज और भोजन पहुंचाने में जुटे रहे एक सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में पृथक कर दिया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीआरवी में तैनात सिपाही के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका उचित उपचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने बताया कि सिपाही बहुत मेहनती है और लॉकडाउन अवधि में उसने गरीबों के यहां भोजन और अनाज के अलावा जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में काफी मदद की है। अपर्णा ने बताया कि सिपाही की तीन दिन से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

10:23 (IST)24 Apr 2020
Coronavirus: निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच को लेकर UP स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए निर्देश

निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना जांच को लेकर UP स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किए। इसमें कहा है कि ICMR से अनुमति प्राप्त निजी प्रयोगशालाएं एकल चरण जांच के लिए अधिकतम 2500 रुपए ले सकती हैं। ICMR ने प्रथम स्क्रीनिंग के लिए अधिकतम 1500 और दूसरे टेस्ट के लिए अधिकतम 3,000 रुपये तय किए हैं। अगर व्यक्ति प्रथम स्क्रीनिंग में पॉजिटिव आता है और पुष्टि के लिए दूसरा टेस्ट करने की जरूरत पड़ती है तो उसे अधिकतम (कुल) 4,500 रुपये खर्च करने होंगे। ICMR के पोर्टल पर दर्ज करने के साथ ही CMO को भी जांच रिपोर्ट देना अनिवार्य है।

09:51 (IST)24 Apr 2020
संभल में लॉकडाउन की वजह से स्ट्रॉबेरी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। एक किसान रवि कुमार ने कहा,"ओलावृष्टि और लॉकडाउन के वजह से इस बार काफी नुकसान हुआ।पिछले बार से इस बार काफी नुकसान हो गया। खेत में 1-1.5 लाख का माल खराब हो गया है।"

09:22 (IST)24 Apr 2020
Coronavirus Updates: 24 में 1684 नए मामले और 37 मरीजों की मौत

भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1684 नए मामले और 37 मौतें हुई हैं।

08:46 (IST)24 Apr 2020
यूपी में संक्रमितों की संख्या 1500 के पार

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 के पार हो गई है। गुरुवार को 81 मरीज सामने आए। प्रदेश में अब तक 1538 संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, तीन संक्रमितों की मौत भी हुई है। इनमें कानपुर, नोएडा व मेरठ का एक-एक संक्रमित है। इससे मौतों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। कानपुर में एक ही दिन में 24 संक्रमित मिले तो लखनऊ में 4 मरीज सामने आए। वहीं, अयोध्या में पहला संक्रमित मिला है।

07:27 (IST)24 Apr 2020
गौतम बुद्ध नगर में कम हुए कोरोना मरीज

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। जिलाधिकारी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है- अच्छी खबर है कि जिले में ठीक हो चुके कोरोना संक्रमितों की संख्या सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों से ज्यादा हो चुकी है। कुल 54 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामले 49 हैं। हमें काफी सतर्कता के साथ इस परिस्थिति से लड़ना होगा। वायरस तेजी से संक्रमित होने वाला है जबकि ठीक होने की रफ्तार कम है।

03:07 (IST)24 Apr 2020
कोविड-19: वाराणसी को संक्रमण मुक्त करने के लिए हो रहा है ड्रोन का इस्तेमाल

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशव्यापी बंद के बीच वाराणसी को संक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष ड्रोन को इस कार्य में लगाया गया है। मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय (पीएसए) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।पीएसए के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण मुक्त करने का यह कदम देश के अन्य शहरों में भी लागू किया जाएगा। कार्यालय ने कहा कि इंवेस्ट इंडिया, अग्नि मिशन और इंवेस्ट इंडिया के बिजनेस इम्युनिटी प्लेटफॉर्म के जरिए यह कार्य किया गया है। बयान में बताया गया कि ड्रोन का इस्तेमाल करने से अधिकारी बड़े क्षेत्र में, भीड़-भाड़ वाले इलाके में और संवेदनशील शहरी क्षेत्रों में यह कार्य कर सकते हैं और इससे मानव संपर्क भी कम होगा।


23:57 (IST)23 Apr 2020
Coronavirus: नोएडा की सोसाइटी के लोग जरूरतमंदों के लिए हर दिन बना रहे 14 हजार से अधिक रोटियां

कोविड-19 महामारी में नोएडा की सात सोसाइटी ने लोगों की मदद के अनोखी पहल की है जिसकी प्रशंसा स्वयं नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने की है। उन्होंने ट्वीट किया कि सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू प्रथम, अंतरिक्ष गोल्फ व्यू दो, सनशाइन हेलियोस, महागुण मॉडर्न, आदित्य अर्बन कासा, सेक्टर 77 स्थित प्रतीक विस्टीरिया, अंतरिक्ष कैनवास, एलाइट होम्स, संप्रती, सेक्टर 79 स्थित गौड स्पोर्ट्स सहित कई सोसाइटी से लोग प्रतिदिन 14 हजार रोटियां अपने घर से बना कर, नोएडा प्राधिकरण द्वारा सोरखा में संचालित हो रही सामुदायिक रसोईघर में दे रहे हैं। रितु महेश्वरी ने बताया कि गरीब व असहाय लोगों के लिए नोएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न जगहों पर रसोईघर चलाया जा रहा है। उनके अनुसार करीब 80,000 लोगों को रोजाना प्राधिकरण खाना उपलब्ध करा रहा है।

22:14 (IST)23 Apr 2020
बिहार सीमा से उत्तर प्रदेश में घुसने का प्रयास कर रहे सात मजदूर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रामपुर बजरंग इलाके में बिहार सीमा से जिले में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे सात मजदूरों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बनकठा के पुलिस निरीक्षक बनकठा प्रसाद ने बताया कि उत्तरप्रदेश- बिहार सीमा पर सात लोग घुसने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें गिरफतार कर लिया। गिरफ्तार लोगो में उग्रसेन पासवान, पवन मौर्य,शैलेश मौर्य,कासिम रजा, कृष्ण चन्द्र, पंकज कुमार और मुकेश बरवा शामिल है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

21:00 (IST)23 Apr 2020
मथुरा में अस्पताल से इलाज कराकर लौटा बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक निजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल से इलाज करा कर लौटे बुजर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मरीज सहित उसके परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को पृथक किया गया है और अन्य सभी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बजुर्ग की जांच रिपोर्ट बृहस्पतिवार को ही आई थी। जानकारी मिलने के बाद बृहस्पतिवार सुबह संक्रमित के घर पहुंची टीम ने लाल दरवाजा, चैक बाजार के पूरे इलाके में दवा का छिड़काव कर संक्रमण मुक्त किया। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। 

20:28 (IST)23 Apr 2020
नोएडा में 54 संक्रमित हुए ठीक

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। जिलाधिकारी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है- अच्छी खबर है कि जिले में ठीक हो चुके कोरोना संक्रमितों की संख्या सक्रिय कोरोना वायरस के मामलों से ज्यादा हो चुकी है। कुल 54 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं जबकि राज्य में सक्रिय मामले 49 हैं। 

19:56 (IST)23 Apr 2020
यूपी में 20 से अधिक कोरोना मामले वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी लेंगे जायजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को निर्देश दिये कि प्रदेश के जिन जिलों में 20 या उससे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले आए हैं वहां वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जायें, और यह अधिकारी वहां जाकर स्थिति का जायजा लें।अपर मुख्य सचिव सूचना और गृह अवनीश अवस्थी ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि '' मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि 20 या उससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले वाले जनपदों में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी भेजे जायें। ये अधिकारी सम्बन्धित जनपद में कम से कम एक सप्ताह डेरा डाल वहां संचालित स्वास्थ्य सहित विभिन्न कार्यो का पर्यवेक्षण करेंगे।’’

19:24 (IST)23 Apr 2020
उत्तर प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1,507 कोरोना पॉजिटिव मामले

उत्तर प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1,507 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें से 45 जनपदों में 1,299 लोगों का इलाज चल रहा है। इस बीच लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के बाद अब एसजीपीजीआई लखनऊ, मेरठ एवं इटावा मेडिकल कॉलेज में भी ‘‘पूल टेस्टिंग’’ का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रदेश के 11 जनपदों में कोरोना के सक्रिय मामले नहीं हैं। प्रदेश के 56 जिलों से अब तक 1,507 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 45 जनपदों में 1,299 मामले सक्रिय हैं यानि इनका इलाज चल रहा है। अब तक 187 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं जबकि 21 लोगो की मौत हुई है। प्रदेश में 1,584 लोगों को पृथक वार्ड में रखा गया है तथा 11,826 लोगों को संस्थागत पृथवास में रखा गया।

18:41 (IST)23 Apr 2020
आगरा में कोविड-19 के आठ नये मामलों के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 335 हुई

उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए है जिससे जिलें में कुल संक्रमितों की संख्या 335 हो गई है। आगरा में कोरोना के नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में 66 मरीज भर्ती हैं। मरीजों की संख्या बढऩे के बाद इन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है जिससे एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या कम रहे। इसके साथ ही आस पास के जिलों में भी मरीज भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह के अनुसार सभी नये संक्रमित लोगों का उपचार कराया जा रहा है। 

18:01 (IST)23 Apr 2020
यूपी पुलिस ने बनाए 34 अस्थाई जेल

कोरोना वायरस के संकट के बीच लागू लॉकडाउन को लेकर यूपी पुलिस ने राज्य में 34 अस्थाई जेल (टेम्परेरि जेल) तैयार किया है। इसका इस्तेमाल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए किया जाएगा। विदेशी नागरिकों समते अबतक 288 लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते अस्थाई जेल (टेम्परेरि जेल) में बंद किया गया है

16:46 (IST)23 Apr 2020
सहारनपुर मिले 13 नए संक्रमित

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों के 13 नए मामले सामने आए हैं। जिले के  167 लोगों की जांच की गई थी जिसमें 13 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 127 हो गई है।