UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश की महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने अपने पति को बेकसूर बताया है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बड़ी अपील की है। नसीम सोलंकी ने कहा, ‘मेरे पति बेकसूर हैं। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि इस पूरे मामले की एक बार जांच कराई जाए। मेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है। वो गलत सजा भुगत रहे हैं।
नसीम सोलंकी कहती हैं कि मेरे पति को किस मामले में फंसाया गया। यह मैं खुद नहीं समझ पा रही हूं, लेकिन जो कुछ भी हुआ है मेरे पति के साथ वो गलत हुआ है। इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं। उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।
इरफान सोलंकी अपनी गिरफ्तारी को सरकार की तानाशाही बता चुके हैं। वहीं रमजान से पहले इरफान सोलंकी को जब कानपुर पेशी के लिए लाया गया था, तब इरफान सोलंकी की पत्नी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें नसीम सोलंकी सरकार पर सवाल उठा रही थीं। जिसके बाद इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी चर्चा में आ गई थीं।
कानपुर देहात में नसीम सोलंकी ने किया रोड शो
जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी ने रविवार (7 अप्रैल, 2023) को पहली बार रोड शो किया। उन्होंने यह प्रचार कानपुर देहात के रूरा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी रमा देवी के लिए किया। इस दौरान नसीम सोलंकी ने कहा, ”समाजवादी पार्टी के साथ मैं अपने लोगों के लिए आई हूं। मैं अपने पति से जेल में मुलाकात करने गई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि सपा के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट देने की अपील करना। पूरे परिवार के साथ चुनाव प्रचार में जरूर जाना और जनता से वोट देने की अपील करना।
राजनीति में आने का कोई विचार नहीं: नसीम सोलंकी
नसीम सोलंकी ने आगे कहा, ‘मैं उन्हीं की जिम्मेदारियों को निभा रही हूं। इसलिए मैं रूरा नगर पंचायत से सपा प्रत्याशी रमा देवी के चुनावी प्रचार में आई हूं। मेयर प्रत्याशी वंदना वाजपेयी से हमारे व्यक्तिगत संबंध हैं।’ नसीम सोलंकी ने कहा कि वह कोई नेता नहीं हैं और न ही राजनीति में आने का कोई विचार है।
इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को सपा की तरफ से उतारना एक बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है। नसीम सोलंकी के जरिए सपा सहानुभूति के जरिए एक बड़ी जीत को भुनाना चाहती है तो वहीं बीजेपी पर मुस्लिम लोगों पर कार्रवाई का एक बड़ा मैसेज भी जनता को देना चाहती है।