समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मीडिया के सामने ही पुलिसकर्मियों पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। फर्जी आधार कार्ड मामले में सपा विधायक गिरफ्तार हैं और 17 मार्च को उन्हें कानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां वह मीडिया से बातचीत करने के दौरान पुलिसकर्मियों पर भड़क गये। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पुलिस कर्मी पर भड़के सपा विधायक
बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के बाद जब इरफान सोलंकी मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए पीछे से धकेला। इस पर भड़क गए। इरफान सोलंकी ने पुलिस वालों पर भड़कते हुए कहा कि ‘तुम लोग धक्का क्यों मारते हो? मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा कि तुम लोग इनके खिलाफ खबर क्यों नहीं चलाते हो, धक्का क्यों मारते रहते हैं पुलिस वाले?’
हम गधे हैं या जानवर- मीडिया के सामने ही पुलिस पर भड़के इरफ़ान सोलंकी
इरफ़ान सोलंकी ने आगे कहा कि हम विधायक हैं या फिर आतंकवादी हैं। कभी गला पकड़ लेते हैं, बदतमीजी करते रहते हैं, इनके खिलाफ क्यों नहीं खबर चलाते हो? हम जानवर हैं या बंदर और गधे हो गए हैं? इनको हमसे इस्तीफा लेना है ले लें, मुझे क्यों परेशान कर रहे हैं? यह वीडियो इरफान सोलंकी के ट्विटर अकाउंट से ही शेयर किया है, जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि याद करो उस दिन को जब तुम अखिलेश और मुलायम को अपना सब कुछ बोलते थे और आज वो लोग तुम्हारे साथ नहीं हैं। धर्मेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि विधायक हो महाराजा नहीं हो और विधायक होना इतना सुखदायक भी नहीं होता, इसीलिए कहते है दंगा फसाद त्याग दो। विकास यादव नाम के यूजर ने लिखा कि इनको अपराधी और विधायक में कोई फर्क नहीं नजर आ रहा है? ये घमंडी हो गए हैं और सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। समय सबका आता है, यह लोग जो बदतमीजी कर रहे हैं ना, सरकार बनने पर इनका हिसाब लिया जाएगा।
एक यूजर ने लिखा कि विधायक जी ने जो बोला वो हम सब महसूस कर रहे हैं। एक जीते हुए MLA के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। सपा सरकार फेल्योर के चलते यूपी में हिन्दू मुस्लिम दंगा हुआ जिसका फायदा सीधा भाजपा को मिला और आज स्थिति यहां तक पहुंच गई। सपा के मुखिया को आपके साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। @shuklaa1986 यूजर ने लिखा कि मैं किसी का पक्ष नही लूंगा पर इतना जरुर कहूंगा की राजनीति का खेल वो खेल है जिसमें पासा कभी भी किसी भी खिलाड़ी की तरफ पलट सकता है!, सबकी याद रखना चाहिए।