UP Nikay Chinav 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने सोमवार को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा पर जमकर निशाना साधा। योगी ने मतदाताओं से अपली करते हुए कहा, ‘रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों को वोट मिला तो गलत संदेश जाएगा। यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी ने अयोध्या से पहले बाराबंकी और मिर्जापुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के साधु-संतों से नगर निकाय चुनावों में भाजपा के “राम भक्त” उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर “राम भक्तों” पर गोली चलाने वाले को यहां वोट मिले, तो वह समाज में गलत संदेश जाएगा।

योगी बोले- रामभक्तों को वोट दें

अयोध्या में मणिरामदास छावनी में मुख्यमंत्री ने बीजेपी के महापौर प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया। योगी ने कहा, ”अयोध्या से कोई रामभक्त लोकतंत्र के इस पर्व (नगर निकाय चुनाव) में विजयी होता है तो यहां के बारे में अच्छी धारणा बनती है।” उन्होंने आगे कहा लेकिन जब रामभक्तों पर गोली चलाने वाला व्यक्ति कुछ वोट पाता है तो इसका बहुत खराब संदेश जाता है, लोगों के मन में धारणा बनती है कि ये सब क्या हो रहा है।”

योगी ने साधुओं की 60 टीमें बनाने का दिया आदेश

योगी आदित्यनाथ ने 60 नगरपालिका वार्डों के लिए साधुओं की 60 टीमें बनाने को कहा और उनसे भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में घर-घर पहुंचने की अपील की। महापौर प्रत्याशी महंत गिरीशपति त्रिपाठी अयोध्या में वशिष्ठ पीठ के पीठाधीश्वर हैं।

आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली रामनवमी में 33 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या आए थे और जब अगले साल जनवरी में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा, तो रामनवमी पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या जितनी अच्छी, सुंदर और स्वच्छ होगी, उतनी ही अच्छी धारणा भारत के बारे में देश-दुनिया में बनेगी।’ उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन से उनकी तीन पीढ़ियां जुड़ी हैं और वे खुद भी आत्मिक भाव से सर्वाधिक समय अयोध्या को देते हैं।

इससे पहले मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों को जनता का आशीर्वाद मिला है। पहले चरण के चुनाव के बाद सपा-बसपा की हार निश्चित है और इसलिए दोनों (सपा-बसपा) ने प्रचार से खुद को दूर कर लिया है।

1990 में मुलायम सिंह ने चलवाई थी कारसेवकों पर गोली

साल 1990 में अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में आए कारसेवकों पर पुलिस ने गोलियां चलाई थीं। जिसमें कई कारसेवक मारे गए थे। उस वक्त प्रदेश में मुलायम सिंह की सरकार थी।