महाकुंभ में अब तक 58 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है। आज महाकुंभ का 40वां दिन है। मेला खत्म होने में अब पांच दिन महज शेष है। 26 फरवरी को शिवरात्रि के दिन मेला समाप्त हो जाएगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अंतिम सप्ताह में भीड़ बढ़ सकती है। वहीं योगी सरकार ने 101 सोशल मीडिया अकाउंट पर एफआईआर दर्ज किया है। आज प्रदेश के सभी कैदियों को योगी सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश के सभी 90 हजार कैदियों को संगम जल से स्नान कराया जाएगा। इससे पहले उन्नाव में कैदियों को संगम जल से स्नान कराया गया।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी उपलब्ध कराने के लिए 400 करोड़ रुपये के प्रावधान की घोषणा की।
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए हैं।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में बजट पेश करना शुरू किया।
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का ने बजट से पहले कहा है कि राज्य का बजट युवाओं के हित में होगा। किसान, आम आदमी, बुनियादी ढांचा, विकास केंद्रित रहेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बजट पेश होने से पहले कैबिनेट बैठक की। सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे।
लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का दौरा करेंगे।
यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि सीएम योगी का हर समय एक ही इरादा रहता है, उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम’ प्रदेश बनाना। इसके साथ ही प्रति व्यक्ति आय बढ़ाना और लोगों को समृद्ध बनाना।
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की। खन्ना आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बजट पेश करेंगे।
शायराना अंदाज में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि अधूरी ख्वाहिशें जीने का मजा देती हैं, सब मांगे पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे।
यूपी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आगामी बजट को लकेर कहा है कि कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। जिसके पास कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है उससे बेहतर कोई सरकार नहीं है। सब कुछ राज्य के 25 करोड़ लोगों के कल्याण के लिए है। बजट का आकार विधानसभा में बताया जाएगा। यह बजट सभी को शामिल करने वाला है।
महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालुओं का प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है। मेला 26 फरवरी तक चलेगा।