एक्सपो सेंटर में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उनके साथ यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के मंत्री भी शामिल होंगे।
व्यापार मेले के तीसरे संस्करण में साढ़े तीन सौ से ज्यादा स्टाल, 2400 प्रदर्शक और करीब पांच लाख से ज्यादा कारोबारियों के शिरकत करने की उम्मीद है। पांच दिन के भीतर दस लाख से ज्यादा लोग इसे देखने आएंगे। बता दें कि पिछले वर्ष इस व्यापार मेले में करीब साढ़े तीन लाख लोग पहुंचे थे। जिनमें करीब 2200 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था और 2027 तक के लिए कंपनियों से सौदे हुए थे। इस बार मेले से पांच हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।
व्यापार मेले में पांच दिन के भीतर कारोबारी मुलाकात, फैशन शो और प्रदेश से जुड़े कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते दिखेंगे। जिनकी तैयारियां तकरीबन पूरी की जा चुकी है।
ओडीओपी मंडप में वैश्विक बाजार का मिलेगा अनुभव
एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) मंडप को इस प्रारूप में तैयार किया गया है, जो एक वैश्विक बाजार के उत्पाद का अहसास कराएगा। साथ ही यह जानने का भी मौका होगा कि जिस जनपद का यह उत्पाद है, वह किस तरह वहां की संस्कृति, इतिहास और समाज की गहराई से जुड़ा हुआ है। यह नवाचार, डिजाइन विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा। इसे लोकल टू ग्लोबलै नाम दिया गया। यूपी पर्यटन विभाग की योजना है कि स्टाल में 10 से 15 वर्ग मीटर की विशेष जगह सांस्कृतिक प्रदर्शनों के लिए तैयार की जाए। यहां मयूर नृत्य (ब्रज क्षेत्र), ट्राइबल डांस (सोनभद्र और लखीमपुर), बुंदेली लोक नृत्य (झांसी) और कथक (लखनऊ घराना) जैसे नृत्यों का प्रदर्शन होगा।
11 लाख रुपए लगी ‘0008 नंबर’ की बोली, ‘वीआइपी वाहन नंबरों’ को लेकर उत्साह
कारोबारी सत्र होंगे
मंच आयोजन, कारोबार से कारोबार संवाद और 20 सह-प्रदर्शकों के लिए पंजीकरण मंच की व्यवस्था की जाएगी। जहां प्रत्येक पर दो पर्यटन कारोबारी विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। यहां पर एलईडी स्टेंड, दस्तावेज स्टेंड समेत पर्यटन सामग्रियां प्रदर्शित होगी। इससे आगंतुकों को यूपी के पर्यटन के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी और व्यापारिक साझेदारियां मजबूत होंगी।
ब्राह्मण-क्षत्रिय समूहों ने जाति प्रदर्शन पर रोक लगाने वाले योगी सरकार के आदेश का स्वागत किया
कृत्रिम मेघा प्रारूप का सजीव प्रस्तुतिकरण
व्यापार मेले में पहली बार कृत्रिम मेधा प्रारूप का सजीव प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। जिसके लिए 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में भव्य मंडप का संचालन किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएलसी) की देखरेख में तैयार किया जाएगा। आइटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग का विषय आधारित कंसेप्च्यूलाइज मंडप बनाया जाएगा। इसमें नवाचार के लिए विशेष क्षेत्र भी तैयार किया जाएगा।
इसके जरिए सरकार की नीतियों, उपलब्धियों और तकनीकी प्रगति की गाथाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।