दुनिया के सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन आज समाप्त हो जाएगा। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अभी तक 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली है। महाशिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए मेला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। आज मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। वहीं काशी में महाशिवरात्रि पर हजारों की संख्या में नागा-साधु तलवार, त्रिशुल और गदा लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले हैं। नागा साधुओं ने अपने शरीर पर भस्म लगाई हुई है और फूलों की माला पहनी है। मेले को ध्यान में रखते हुए आज 350 से अधिक ट्रेनें प्रयागराज से चलाई जा रही हैं। रेलवे के अनुसार हर 4 मिनट पर ट्रेन स्टेशन से निकलेगी। वहीं महाकुंभ पर शोध करने के लिए अमेरिका की कोलंबिया विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है।

Live Updates
14:26 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: वायु सेना का एयर शो

भारतीय वायु सेना ने महाकुंभ के आखिरी दिन महाकुंभ मेला क्षेत्र में एयर शो आयोजित किया। 45 दिनों तक चलने वाला मेला और दुनिया का सबसे बड़ा मानव जमावड़ा, जो पौष पूर्णिमा, 13 जनवरी को शुरू हुआ था

13:56 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: संगम की साफ सफाई के लिए रुकेंगे दो दिन प्रयाग रुकेंगे चिदानंद

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैं वापस नहीं जाना चाहता। हमने यहां संगम पर सनातन के एक साथ आने की झलक देखी। मैं यहां आए सभी लोगों को नमन करता हूं- क्या भक्ति है! क्या विश्वास है! मैं सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत की भी सराहना करता हूं। तमाम राजनीति और नकारात्मकता के बावजूद, 65 करोड़ से अधिक भक्तों ने पवित्र स्नान किया। लोग अभी भी आ रहे हैं। मैं, अपनी पूरी टीम के साथ, दो दिनों के लिए रुकूंगा।" संगम को साफ करने में मदद करने के लिए। हम अपनी नदियों और जलधाराओं की स्वच्छता सुनिश्चित करने और पर्यावरणीय स्वच्छता सुनिश्चित करने का संदेश देंगे। प्रयागराज के बाद, दिल्ली भी तैयार है, 'सबने की तयारी है, अब यमुना की बारी है' अब हमारे लिए सही का समय है।''

13:53 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: आरिफ मोहम्मद खान बोले- दुनिया में कहीं भी इतने सारे लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हुए

महाकुंभ को लेकर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है, ''मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं और अपनी खुशी व्यक्त करना चाहता हूं कि इतना बड़ा 'मेला' आयोजित किया गया। दुनिया में कहीं भी इतने सारे लोग एक जगह इकट्ठा नहीं हुए। सब कुछ सुचारू रूप से हुआ।"

12:33 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: कल्याण के देवता हैं महादेव- सीएम योगी

महाशिवरात्रि के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महादेव के पावन दिवस पर पूरे प्रदेशवासियों, महाकुंभ प्रयागराज में, बाबा विश्वनाथ के धाम काशी में और प्रदेश के अन्य सभी महत्वपूर्ण शिवालयों में और अन्य सभी श्रद्धालुओं को मैं महाशिवरात्रि की बधाई देता हूं। महादेव कल्याण के देवता हैं उनकी कृपा दृष्टि से ही ये सभी व्यवस्था संचालित हो पाती है।

12:23 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: भगवान शिव पूजा कर रहे नागा साधु

महाकुंभ मेला 2025 के आखिरी दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर बढ़ते हुए नागा साधु और संत।

12:20 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: सीएम योगी ने किया जलाभिषेक

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ महाशिवरात्रि के अवसर पर मानसरोवर मंदिर, मुक्तेश्वर नाथ शिव मंदिर और महादेव झारखंडी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

12:18 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: 65 करोड़ भक्तों ने किया स्नान

यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है, "पूरे राज्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिरों में जा रहे हैं और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। आज महाकुंभ का आखिरी दिन है, और महाकुंभ के 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक भक्तों ने प्रयागराज में पवित्र डुबकी लगाई। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, हमने भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और तकनीकों का एक अभूतपूर्व मॉडल पेश किया है। हमने भीड़ प्रबंधन और निगरानी के लिए विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकियों और एआई का उपयोग किया। सभी एजेंसियों से मिले सहयोग से हमें प्रदर्शन करने में मदद मिली।" अयोध्या, वाराणसी और विंध्यवासिनी देवी जैसे धार्मिक स्थानों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई, जो प्रयागराज जाने के बाद वहां गए, महाकुंभ बिना किसी बड़ी त्रासदी के संपन्न हुआ। हमने रेलवे के साथ मिलकर काम किया।''

11:42 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: काशी में शिव भक्तों पर हो रही फूलों की बारिश

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे भक्तों पर फूलों की वर्षा की जा रही है।

11:00 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: काशी में अच्छी व्यवस्था

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा है, "हमने आज पूजा-अर्चना की। व्यवस्थाएं बहुत अच्छी थीं। भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। यह एक दिव्य अनुभव था। महाकुंभ मेला आज संपन्न हो गया है।

10:38 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: योगी ने किया हवन

महाशिवरात्रि के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में हवन किया है।

10:11 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: सम्भल में महादेव मंदिर पर पूजन

महाशिवरात्रि के अवसर पर सम्भल में कार्तिकेय महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। इस मौके पर सम्भल के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हम 40 वर्षों के बाद भगवान शिव की पूजा करने में सक्षम हैं। हमारे मंदिर बंद थे लेकिन आज योगी आदित्यनाथ के शासन में, यह संभव हो गया है।

10:09 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: चिदानंद सरस्वती बोले- सनातन शक्ति का दर्शन कराता है कुंभ

परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा है, "इस बार का महाकुंभ अद्भुत, दिव्य और अविस्मरणीय था। मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। करोड़ों लोगों की आस्था का सागर था। कौन कहता है कि भारत बंटा हुआ है। कुंभ में आएं और देखें। भारत एकजुट था, एकजुट है और एकजुट रहेगा। इस महाकुंभ ने लोगों को 'सनातन' की 'शक्ति' का दर्शन कराया है।"

09:14 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: महाकुंभ की पूर्णाहुति के लिए अभिषेक

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद, निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर, सभी पांचों अखाड़ों ने महादेव की पूजा-अर्चना की और महाकुंभ की 'पूर्णाहुति' के लिए 'अभिषेक' किया।

09:12 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: महाशिवरात्रि पर संतों में उत्साह

महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा करने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश करते समय संत और भक्त खुशी मना रहे हैं।

09:10 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: रुद्राभिषेक कर रहे हैं सीएम योगी

महाशिवरात्रि के अवसर पर गोरखपुर में सीएम योगी रुद्राभिषेक कर रहे हैं।

08:36 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: सड़क हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत

प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

08:30 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: अवधेशानंद बोले- दुनिया देखी भारतीय संस्कृति की झलक

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा है, "भारत की लगभग आधी आबादी कुंभ में पहुंची। विभिन्न जातियों, धार्मिक मान्यताओं और मतों के लोग यहां एक साथ आए। दुनिया ने हमारी एकता देखी। दुनिया ने हमारी सभ्यता और संस्कृति की झलक देखी। भारत की आधी आबादी ने यहां कुंभ में विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। कुंभ का आज समापन हो जाएगा। मैं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं और इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं।"

08:27 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: सीएम योगी का जनता दरबार

गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी।

08:26 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: संगम में फूलों की बारिश

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ के अंतिम स्नान में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की जा रही है। महाकुंभ मेले का आज समापन हो जाएगा।

08:25 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हैं।

08:23 (IST) 26 Feb 2025
UP News Today LIVE: संतों पर पुष्पवर्षा

महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में संतों पर पुष्पवर्षा की जा रही है।