समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी सरकार पर लोगों को त्योहार खुलकर मनाने से रोकने के लिए बाधाएं खड़ी करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा देश को संविधान के अनुरूप नहीं चला रही है। ईद के मौके पर यहां ऐशबाग ईदगाह पहुंचे सपा प्रमुख यादव ने पत्रकारों से बातचीत में पुलिस पर ऐशबाग ईदगाह के अंदर जाने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ईद के मौके पर इतनी बैरिकेडिंग क्यों की गयी है? पुलिस ने मुझे रोका और जब मैंने उनसे पूछा कि वे मुझे क्यों रोक रहे हैं तो उनके पास कोई जवाब नहीं था।”
उत्तर प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें
शांति से पढ़ी गई ईद की नमाज – उत्तर प्रदेश में सोमवार को पारंपरिक उल्लास के साथ ईद-उल-फ़ितर का पर्व मनाया गया। लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज़ अदा की और अमन एवं शान्ति के लिए विशेष दुआएं की। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी लखनऊ के अलावा संभल, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, रामपुर, अमेठी, हरदोई अलीगढ़, झांसी, गोंडा समेत प्रदेश के सभी जिलों की मस्जिदों और ईदगाहों में सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गयी।
संभल की शाही ईदगाह पर ईद उल फितर की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई, जहां हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस मौके पर संभल के सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क, जिला अधिकारी राजेंद्र पेसीया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई सहित तमाम अधिकारी ओर पुलिस बल तैनात थे। डीएम राजेंद्र पेसीया ने पत्रकारों से कहा कि संभल की ईदगाह पर लगभग पचास हजार लोग आए और उन्होंने नमाज़ अदा की। वाराणसी जिले की सभी मस्जिदों में ईद की नमाज शांति पूर्ण ढंग से अदा की गयी। ईद के अवसर पर शहर के ज्ञानवापी और नदेसर मस्जिद पर नमाज अदा की गयी।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुभाष यदुवंश की ओर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की गौशाला और गोवंश के गोबर से जुड़ी हालिया टिप्पणी को लेकर लखनऊ में जगह-जगह पोस्टर लगाकर उनसे माफी मांगने की मांग की गयी है। सुभाष यदुवंश ने अखिलेश यादव पर सनातन धर्म और गोपालक समुदायों का अपमान करने का आरोप लगाया। अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज में बोलते हुए अखिलेश यादव ने 28 मार्च को भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा था, "कन्नौज ने हमेशा भाईचारे की खुशबू फैलाई है, लेकिन भाजपा नफरत की बदबू फैलाती है।” उन्होंने कहा था, "उन्हें (भाजपा को) दुर्गंध पसंद है, इसलिए वे गौशालाएं बना रहे हैं। हमें सुगंध पसंद है, इसलिए हम ‘परफ्यूम’ पार्क बना रहे हैं।"
नोएडा के सूरजपुर स्थित एक कंपनी में आग लगने की खबर है। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, "हमें एक फैक्ट्री और उसके 2 गोदामों में आग लगने की सूचना मिली थी। एक तरफ से आग लगभग बुझा दी गई है और दूसरी तरफ से भी स्थिति नियंत्रण में है। हमने करीब 5 गोदामों और फैक्ट्रियों को आग से बचाया है। मौके पर करीब 30 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वहां कूलर अलमारी बनाने का काम होता था।"
बीजेपी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने कहा, "...देश और प्रदेश कानून के मुताबिक चल रहा है। सबको पता होना चाहिए कि उत्तर प्रदेश कानून के मुताबिक चलेगा। सबको कानून का पालन करना होगा... संविधान सर्वोच्च है..."
Varanasi News in Hindi LIVE: वाराणसी में सोमवार सुबह एक बाजार में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी, जिसने आस-पास की कुछ दुकानों को चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि कैंट स्टेशन के सामने ‘नाइट मार्केट’ में लगी आग से कुछ दुकानों को क्षति पहुंची लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। सिगरा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि कैंट स्टेशन के सामने ‘नाइट मार्केट’ में खंभा संख्या 59 के नीचे सोमवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से आग लग गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और थोड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Jhansi News in Hindi: झांसी जिले के मऊरानीपुर इलाके में शराब के नशे में धुत एक मजदूर ने पानी की टंकी से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान लखन (35) के रूप में हुई है। वह मध्य प्रदेश के चुरारा का रहने वाला था और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामवीर सिंह ने बताया कि घटना रविवार शाम को काशीराम कॉलोनी के वार्ड नंबर 15 में हुई। सिंह ने बताया, "लखन शराब के नशे में घर लौटा तो उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर वह पास बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कुछ देर बाद कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।"
Mathura News in Hindi: मथुरा जिले के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश में एक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी पर नियंत्रण खो दिया, जिससे पीछे बैठी उसकी पत्नी नीचे गिर गई और पास से गुजर रही एक बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोविंद नगर थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने सोमवार को बताया कि वृंदावन गेट निवासी महेश पाल सिंह रविवार को अपनी पत्नी साधना (36) और बेटी हर्षिता के साथ स्कूटी से लक्ष्मीनगर स्थित अपना नया मकान देखने गया था। सिंह के मुताबिक, वापसी के दौरान श्रीकृष्ण जन्मस्थान के पास सड़क पर मौजूद गड्ढे से बचने की कोशिश में सिंह की स्कूटी अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी साधना सड़क पर गिर पड़ी और उसी समय बगल से गुजर रही एक निजी बस के पिछले पहिये से उसका सिर कुचल गया।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार से अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा और इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गयी है।
ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। जिसको बूझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है, "जब मैं आज ईद समारोह में शामिल होने आ रहा था, तो पुलिस ने जानबूझकर मुझे रोका। आधे घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया। जब मैंने जानना चाहा कि ऐसा क्यों किया जा रहा है, तो किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। मुझे इससे क्या समझना चाहिए? क्या ऐसा दबाव इसलिए बनाया जा रहा है ताकि हम दूसरे लोगों के समारोह में शामिल न हों?... भाजपा इस देश को संविधान के अनुसार नहीं चला रही है।"
ईद-उल-फितर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा है, "मैं इस ईद पर सभी को बधाई देता हूं। यह भाईचारे का त्योहार है। केंद्र में मोदी जी और यूपी में सीएम योगी के साथ इस डबल इंजन की सरकार ने राज्य में जमीन पर ईमानदारी से काम किया है। मैं एक संदेश देना चाहता हूं कि हम सभी को विकसित भारत 2047 की दिशा में काम करना चाहिए।"
आगामी रामनवमी के लिए अयोध्या राम मंदिर को रंग-बिरंगे ढंग से सजाया गया।
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने कहा है, "सभी जगह नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई है। पिछले 5-6 दिनों से तैयारियां चल रही थीं। नमाज अदा होने के बाद कुछ लोग ईदगाह में नमाज अदा करना चाहते थे। इमाम से उनकी बातचीत हुई और अब वे फिर से शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर रहे हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।"
आगरा में ऐतिहासिक ताजमहल पर बच्चों ने एक-दूसरे को गले लगाया और लोगों ने नमाज अदा की।
डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया है, "सेक्टर 126 में एक लापरवाह कार चालक ने दो लोगों को घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में शामिल कार को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।"
लखनऊ पुलिस ईद-उल-फितर मनाने के लिए मस्जिदों में आने वाली भीड़ पर नज़र रखने के लिए ख़ास AI ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा है, "आज ईद-उल-फितर के मौके पर लोग नमाज़ पढ़ रहे हैं। सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हम AI ड्रोन के ज़रिए लगातार हालात पर नज़र रख रहे हैं। ये ड्रोन AI तकनीक से लैस हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि का संदेश हमारे मोबाइल फ़ोन और कंट्रोल रूम पर भेजा जाता है।"
आईजी रेंज अयोध्या प्रवीण कुमार ने कहा है, "हम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल गश्त कर रहे हैं। नवरात्रि भी चल रही है और हम सभी के संपर्क में हैं। हम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क हैं, हमारे सभी अधिकारी मैदान पर हैं।"
अयोध्या बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा है, "ईद का मतलब है मिलजुलकर त्योहार मनाना। मैं सभी को ईद की बधाई देता हूं, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान, क्योंकि नवरात्रि भी चल रही है।"
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ईद की बधाई दी है।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को ईद की बधाई दी है।