लखनऊ में सीएम योगी ने कहा है, “यह वही प्रदेश है जिसे आठ साल तक कमजोर कहा जाता रहा क्योंकि तत्कालीन सरकारों की कार्यप्रणाली कमजोर थी। अनिर्णय की स्थिति थी। आज सरकार त्वरित निर्णय लेती है और उन्हें सोच-समझकर, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू करती है। यही कारण है कि आज नए भारत का ये नया उत्तर प्रदेश निर्मित हो रहा है। यह नया उत्तर प्रदेश अब देश के विकास में बाधक नहीं है, बल्कि यह ग्रोथ इंजन के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था को सहयोग देने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।”
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुए तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। बीते दिनों रामजी लाल ने संसद में राणा सांगा के खिलाफ बयान दिया था। जिसको लेकर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
वाराणसी नगर निगम द्वारा आज बड़ा फैसला होने जा रहा है। इस कड़ी में 50 से ज्यादा मोहल्लों के नाम बदलने की तैयारी है। शहर के 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू मोहल्लों के नाम बदलने की कवायद शुरू हो गई है। इसके पहले चरण में ये नाम बदले जाने हैं। नाम बदलने को लेकर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विद्वानों को लगाया गया है। इस मामले में भाजपा के नगर निगम पार्षदों ने मोहल्लों का नाम बदलने को लेकर रिपोर्ट प्रशासन को सौंपा था।
संभल में अतिरिक्त जिला सरकारी वकील (एडीजीसी) हरिओम प्रकाश सैनी ने कहा है, ''जिला अदालत ने शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी और नियमित जमानत पर सुनवाई 2 अप्रैल को तय की।"
डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे होने पर मिर्जापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "अगर आप अच्छे जनप्रतिनिधि चुनेंगे तो काम भी अच्छा होगा। आज उत्तर प्रदेश अपनी अर्थव्यवस्था को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में सफल हुआ है। आपने अच्छे लोगों को चुनकर भेजा, इसीलिए मिर्जापुर में मेडिकल कॉलेज बना। मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर भी यहां बना है।"
लखनऊ में योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "यह वही प्रदेश है जिसे आठ साल तक कमजोर कहा जाता रहा क्योंकि तत्कालीन सरकारों की कार्यप्रणाली कमजोर थी। अनिर्णय की स्थिति थी। आज सरकार त्वरित निर्णय लेती है और उन्हें सोच-समझकर, पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू करती है। यही कारण है कि आज नए भारत का यह नया उत्तर प्रदेश निर्मित हो रहा है। यह नया उत्तर प्रदेश अब देश के विकास में बाधक नहीं है, बल्कि यह ग्रोथ इंजन के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था को सहयोग देने के लिए खुद को तैयार कर रहा है।"
आगरा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर तोड़फोड़ और पथराव पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है, "समाजवादी पार्टी हमेशा हमलावरों के साथ खड़ी रही है। कोई भी हमलावर हमारे लिए आदर्श नहीं हो सकता। यह घटना रामजी लाल सुमन के बयानों पर लोगों के गुस्से का प्रतिबिंब है। हालांकि, मैं लोगों से धैर्य रखने का अनुरोध करता हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में कानून का राज है। सभी को इस पर भरोसा रखना चाहिए।"
सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी साहिल शुक्ला की नानी पुष्पा देवी ने कहा है, "जब मैं साहिल से मिली तो उसने मुझे कुछ नहीं बताया। मैंने मुस्कान को कभी देखा भी नहीं। इससे बुरा अपराध कुछ नहीं हो सकता। लेकिन मैं अभी भी उलझन में हूँ कि क्या हुआ और कैसे। मुस्कान रस्तोगी ने सब कुछ प्लान किया और अंजाम दिया। दोनों ने बहुत बड़ी गलती की है।"
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुई तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है।
मेरठ हत्याकांड पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है, "मेरठ का मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटती पारिवारिक व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का आगमन और विवाहित पुरुष या महिलाओं का प्रेम संबंधों में लिप्त होना परिवारों को नष्ट कर रहा है। यह संस्कारों की कमी है। अगर किसी का बेटा या बेटी ऐसी हरकतें कर रहा है, तो इसका मतलब है कि उसका पालन-पोषण सही तरीके से नहीं हो रहा है। इसलिए संस्कारवान परिवार के निर्माण के लिए प्रत्येक भारतीय को श्री रामचरितमानस को आधार बनाना जरूरी है।"
औरैया में हुए दिलीप यादव हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिलीप की हत्यारोपी पत्नी प्रगति के बड़े भाई ने कहा है कि उसकी शादी में मिला गहना और पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।
प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का प्रभाव तेजी से दिखने लगा है। प्रयागराज इस समय सबसे गर्म शहर बना हुआ है। यहां पारा 40 डिग्री के पार पहुंच रहा है।
काशी के 50 से ज्यादा मोहल्लों का नगर निगम प्रशासन द्वारा आज बदला जाना है।
अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी अभिषेक प्रकाश के निलंबन को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा, “इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को एक आईएएस अधिकारी की तलाश करनी पड़ रही है।”
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए इन पर प्रदेश के विकास में बाधा बनने का आरोप लगाया। प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरा होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “25 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को याद होगा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की लोक व्यवस्था पर उपद्रव और माफिया का राज था।”
अलीगढ़ जिला अदालत परिसर में एक छोटी सी दुकान संचालित करने वाले एक जूस विक्रेता को कथित तौर पर सात करोड़ 79 लाख रुपये आयकर चुकाने का नोटिस मिला है। सराय रहमान इलाके के निवासी मोहम्मद रहीस को 18 मार्च को यह नोटिस प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें 28 मार्च तक जवाब देने को कहा गया है।
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को कहा कि आगामी ईद त्यौहार से पहले 'सौगात-ए-मोदी' के तहत वितरित की जा रही ‘ईद किट’ अल्पसंख्यकों तक पहुंचने की एक बड़ी पहल है। अंसारी ने मुस्लिमों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नयी पहल ‘सौगात-ए-मोदी’ को इस पार्टी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ सिद्धांत का ठोस उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश इस पहल का सबसे बड़ा लाभार्थी होगा।
मुजफ्फरनगर जिले में हत्या के प्रयास और दंगा करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शामली जिला इकाई के सचिव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मोरे ने बुधवार को बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा योगी करणनाथ के माध्यम से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि भाजपा नेता विवेक प्रेमी और उसके साथियों ने पिछली 11 मार्च को शामली में उन पर हमला किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। मोरे ने बताया कि इस मामले में विवेक प्रेमी सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। प्रेमी को मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, शामली में व्यापारियों ने प्रेमी की गिरफ्तारी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है और बुधवार को धरना दिया। पुलिस के अनुसार, यह विवाद तब शुरू हुआ जब मंदिर प्रबंधन ने मंदिर से संबंधित कुछ दुकानें खाली करा दीं। प्रेमी के नेतृत्व में दुकानदारों ने इसका विरोध किया था।
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कहा है, "मुख्यमंत्री जी पीएम मोदी के 2047 के विकसित भारत के विजन को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, चाहे आप पुलिस बल देखें, मिशन शक्ति कार्यक्रम देखें, कन्या सुमंगला योजना देखें, पेंशन योजना देखें।"
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर प्रदर्शनकारी पहुंच गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने संसद में राणा सांगा को लेकर बोला था जिसको लेकर विरोध हो रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा है, "हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति नष्ट हो रही है। योगी आदित्यनाथ को सीखना चाहिए कि हर धर्म टकराव का नहीं, प्रेम का संदेश देता है। यहां पुरानी कब्रें कौन खोद रहा है?"
वक्फ संशोधन विधेयक पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली कहते हैं, "90 फीसदी से ज्यादा संपत्तियां मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह और इमामबाड़ों के रूप में हैं। इन संपत्तियों से कोई आय नहीं होती। इसलिए, कोई कारण नहीं है कि आपत्तियां उठाई जाएं। इन संपत्तियों को मुस्लिम समुदाय सैकड़ों सालों से नुकसान पहुंचा रहा है। इसलिए सरकार की ओर से किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा है, "यूपी के सीएम को कहना चाहिए था कि प्रदेश की जनता सुरक्षित है। आज कोई बहन-बेटी सुरक्षित नहीं है, लेकिन प्रदेश में गुंडों का जंगलराज है। अपराधी बेखौफ हो गए हैं और लोग डरे हुए हैं। लेकिन, प्रदेश के सीएम हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी चाहती है कि प्रदेश सुरक्षित रहे. 2027 में जब यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो प्रदेश सुरक्षित हो जाएगा।"
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के संविधान पर दिए गए कथित बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "धर्म के आधार पर आरक्षण देने का कर्नाटक सरकार का फैसला बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान का अपमान है। 1952 से कांग्रेस बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। डीके शिवकुमार केवल वही कह रहे हैं जो उन्हें कांग्रेस की विरासत से मिला है और जो कांग्रेस पार्टी के एजेंडे में है।"
यूपी में हिंदू और मुसलमान दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है।
योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम कोर्ट के आदेश का पालन कर हे हैं वरना मथुरा में बहुत कुछ हो गया होता।
औरैया में हुई हत्या में शामिल शख्स की बहन ने कहा, "अगर मेरा भाई इसमें शामिल है तो उसे गिरफ्तार करो। उसे जेल भेजा जाना चाहिए।" वहीं हत्या में शामिल महिला के भाई ने कहा, "जो लोग दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। अगर मेरी बहन इसमें शामिल है, तो उसे भी सजा मिलनी चाहिए। हमारा परिवार इसमें शामिल नहीं है।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में जनता दर्शन किया। मुख्यमंत्री ने लोगों की शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।
संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर SIT की टीम पहुंची। जब सांसद अपने घर नहीं मिले तो टीम दिल्ली स्थित वेस्टर्न कोर्ट पहुंची है। ये नोटिस संभल जामा मस्जिद मामले में हुई हिंसा को लेकर दी गई है।