प्रदेश में बीजेपी ‘गांव-गली-वार्ड चलो’ अभियान आज से शुरू करने जा रही है। ये अभियान 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार के बारे में बताएंगे। प्रदेश और केंद्र दोनों जगह बीजेपी की सरकार है ऐसे में अभियान के तहत दोनों सरकारों के बारे में जनता को बताया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बाराबंकी सदर विधानसभा से करेंगे। उनके साथ प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य कानपुर दक्षिण से ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट जाकर अभियान को आगे बढ़ाएंगे।
प्रदेश में मौसम कई रूप में नजर आ रहा है। कहीं मौसम दिन में ही रात की स्थिति दिखा रहा है तो वहीं कई स्थानों पर सूरज आग उगल रहा है। राजधानी लखनऊ में सुबह हुई बारिश से सड़कों पर पानी लग गया है। इसके साथ-साथ कई अन्य जगहों पर भी बारिश हुई है।
उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहे जनसत्ता के साथ…
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "भारत में भारतीयों की सुरक्षा के लिए सभी राज्य सरकारों को अपने राजनीतिक स्वार्थों को छोड़कर भारतीय कानून के तहत आतंकवादियों के खिलाफ निष्पक्ष और ईमानदार सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।"
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मैं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है, जो आम आदमी तक पहुंचती हैं और जो किसानों और मध्यम और निम्न आय वर्ग के आम नागरिकों से जुड़ी हैं।"
राजधानी लखनऊ में सुबह हुई बारिश से सड़कों पर पानी लग गया है। इसके साथ-साथ कई अन्य जगहों पर भी बारिश हुई है।
प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 11 अप्रैल को यूपी के दौरे पर रहने वाले हैं। इस दौरान वो यूपी के साथ ही मध्य प्रदेश भी जाएंगे।
गाजियाबाद में आज सुबह एक कार के पेड़ से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
अलीगढ़ के इगलास के क्षेत्राधिकारी महेश कुमार ने बताया, "प्रार्थना का मामला प्रकाश में आया है जिसमें प्रार्थी की पत्नी अनीता घर में रखे जेवर व पैसे लेकर बिना किसी को बताए कहीं चली गई है। जांच करने पर पता चला कि प्रार्थी की पुत्री की शादी 16 अप्रैल 2025 को दादों थाना क्षेत्र निवासी युवक राहुल के साथ होनी तय थी। शादी से पहले प्रार्थी की पत्नी अनीता देवी राहुल के साथ चली गई थी। उक्त मामले के संबंध में मडराक थाना क्षेत्र में मुकदमा पंजीकृत कर तलाश हेतु टीम गठित कर दी गई है।"
प्रदेश में बीजेपी 'गांव-गली-वार्ड चलो' अभियान आज से शुरू करने जा रही है। ये अभियान 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक चलाया जाएगा। जिसके तहत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार के बारे में बताएंगे।
यूपी सरकार ने राज्य के सरकार कर्मचारियों का DA दो फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी सरकार के कर्मचारियों का डीए 53% से बढ़ाकर 55% कर दिया गया है।
उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के जन्मदिन से एक दिन पहले बुधवार को पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के प्रमुख केंद्र मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में उनकी ओर से अनुष्ठान और प्रसाद का आयोजन किया गया। मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि अनंत अंबानी के जन्मदिन (10 अप्रैल) के उपलक्ष्य में उनके परिवार की ओर से बुधवार को मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 8.25 से सुबह 8.40 बजे तक ग्वाल के दर्शन में ठाकुर द्वारकाधीश महाराज ने स्वर्ण पालने में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए।
प्रयागराज जिले के यमुना नगर में नैनी थाना अंतर्गत रीवा रोड रेलवे पुल के पास निर्माणाधीन पावर हाउस परिसर में एक डंपर से कुचलकर तीन बच्चों और उसके श्रमिक पिता की मृत्यु हो गई। एसीपी (करछना) वरुण कुमार ने बताया कि नैनी थाना क्षेत्र में रीवा रोड पर रेलवे पुल के पास ही रेलवे का एक पावर हाउस बन रहा है। मंगलवार की देर रात पावर हाउस परिसर में निर्माण सामग्री के पास एक श्रमिक अपने तीन बच्चों के साथ सो रहा था। उन्होंने बताया कि डंपर चालक वाहन को पीछे कर रहा था। उसे अंधेरे की वजह से श्रमिक का परिवार दिखाई नहीं दिया और उसने सोए हुए परिवार पर डंपर चढ़ा दिया। इस दुर्घटना में छोटे लाल (40), बेटे सागर (14), बेटी शबनम (13) और बेटी संगम (10) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शाही जामा मस्जिद के वकील शकील अहमद वारसी ने बुधवार को कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा ‘जुमा मस्जिद’ नाम से भेजा गया साइन बोर्ड ‘गलत’ है, क्योंकि यह मस्जिद पहले से ही शाही जामा मस्जिद के नाम से प्रसिद्ध है।
वारसी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “यह नया विवाद है जिसकी कोई जरूरत नहीं है। बोर्ड भेजने की जरूरत क्या पड़ रही थी और जो बोर्ड पहले से लगा हुआ था उसे ही लगा रहने देते।”
प्रयागराज में ट्रक से कुचलकर एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
गौतम बुद्ध नगर के सीएमओ नरेंद्र कुमार ने कहा, "हमें खबर मिली कि अजनारा होम सोसाइटी में कुछ लोग बीमार पड़ गए हैं। मैंने अपने नोडल डीएमओ को वहां भेजा, जिन्होंने मुझे बताया कि अजनारा होम सोसाइटी में ओवरहेड टैंक की सफाई शायद पिछले साल सितंबर में की गई थी और भूजल टैंक को ठीक से ढका नहीं गया था। सीएससी द्वारा वहां एक चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। पानी की जांच की रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है। कुछ मरीजों ने पेट दर्द और पेट में तकलीफ की शिकायत की है।"
फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपियों पर योगी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को पर बुलडोजर चला दिया है।
विश्व नवकार महामंत्र दिवस' पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (JITO) ने एक दिन में पूरे विश्व में पहली बार इस कार्यक्रम को आयोजित करने का काम किया है। मैं देख रहा था कि जब प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू हुआ, तो यह पूरा कार्यक्रम पूरे विश्व में लाइव हो रहा था। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना, साथ ही पूज्य तीर्थंकरों और पूज्य जैन संतों के उन महत्वपूर्ण उपदेशों को सुनना, नवकार महामंत्र के प्रति श्रद्धा का भाव देखना अद्भुत है। हम सभी को एक साथ पूरे विश्व में यह दृश्य देखने को मिल रहा है और मंत्र आत्मशुद्धि का माध्यम बन गए हैं।"
मुरादाबाद से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक अधेड़ से ज्यादा उम्र के शख्स ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप जैसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। 55 वर्षीय गार्ड 1 अप्रैल को ही वारदात करके मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने बीते मंगलवार को उसे गार्ड का काम करते हुए दबोच लिया।
फतेहपुर हत्याकांड को लेकर जिले के एसपी धवल जायसवाल ने बताया है, "तिहरे हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार कोशिश कर रही थीं। जगह-जगह चेकिंग की जा रही थी। ऐसी ही एक बैरिकेडिंग और चेकिंग के दौरान पुलिस को एक एसयूवी आती दिखी। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वाहन सवारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी। उनके नाम सज्जन सिंह और पीयूष सिंह हैं। हमने उनके पास से एक अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। हमने उनकी गाड़ी भी बरामद कर ली है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम सुरेश सिंह उर्फ मुन्नू, पीयूष सिंह, भूपेंद्र और सज्जन सिंह हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।"
फतेहपुर हत्याकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा है, "एक तरफ बीजेपी नेता और हमारे सीएम भी अपनी कानून व्यवस्था की तारीफ करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हर दिन अपराध हो रहे हैं. एक साथ तीन लोगों की हत्या प्रदेश की कानून व्यवस्था के बारे में बहुत कुछ कहती है। पुलिस के प्रयासों से कानून व्यवस्था सुधरती है। सभी पुलिसकर्मी सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।"