उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के बाद प्रदेश भर में प्रचार अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
औरैया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी के महज 15 दिन के बाद ही नई नवेली दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करा दी। अपनी बहन के देवर से शादी करने के महज 15 दिन के भीतर ही महिला ने पति को मारने का षड्यंत्र रहा। इसके लिए 2 लाख रुपये की सुपारी भी दी गई। पुलिस ने मामले में दुल्हन, उसके प्रेमी समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दलालों और बिचौलियों के सहारे चलने वाले पैथालॉजी और अस्पतालों पर योगी सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। सीएम योगी ने इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं। सीएम के आदेश के बाद ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्वास्थ्य महानिदेशक और अपर स्वास्थ्य निदेशकों की जांच के साथ कार्रवाई करने का आदेश दे जारी कर दिया गया है।
आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है, “भाजपा और उसकी सरकार के पास देश के प्रमुख मुद्दों से निपटने के लिए न तो कोई नीति है और न ही कोई इरादा। मणिपुर जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को चर्चा करने से रोकने के लिए वे बेबुनियाद बातें कह रहे हैं जिनका आज कोई मतलब नहीं है। बिना जानकारी के ये बेबुनियाद बयान हमारे देश की एकता के खिलाफ हैं। वक्फ बिल का विरोध अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बिल को लाने के पीछे उनकी मंशा अच्छी नहीं है।”
संभल हिंसा का आरोपी और संभल की जामा मस्जिद (विवादित ढांचा) का सदर जफर अली को यूपी एसआईटी ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है।
मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केजर थेलविग और मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा ने आगरा में ताजमहल का दीदार किया।
एक देश एक चुनाव को लेकर मुरादाबाद में मीडिया से बात करते हुए यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा है, “हमारे यहां चुनाव की प्रक्रिया लंबी होती है, जिसमें कई विकास कार्य प्रभावित होते हैं और सरकारी काम में लंबा समय लगता है। इससे आर्थिक नुकसान होता है और विकास गतिविधियां प्रभावित होती हैं। हम इस विषय को जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि समाज इस पर चर्चा करे और जो भी देशहित में हो, उसे लेकर हम आगे बढ़ें।”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सासंद राहुल गांधी की दोहरी नागरिक्ता मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
