संभल में रंगभरी एकादशी जोर-शोर से मनाई जा रही है। विवादित ढाचा (जामा मस्जिद) के सामने से इसका जुलूस निकला है। इस जुलूस में इलाके के सीओ अनुज चौधरी नजर आए। वहीं संभल में ग्राम प्रधान पर इंजेक्शन से हमला हुआ है जिसके बाद प्रधान की मौत हो गई है। इसको लेकर जिले के एसपी का कहना है, “आज पुलिस को जिले के जुनावई थाने से सूचना मिली। एक गांव के प्रधान पर इंजेक्शन से हमला किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आगे की जांच चल रही है। हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। जल्द ही हम अपराधी को गिरफ्तार कर लेंगे और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
काशी के महाश्मशान में आज होली खेली जा रही है। मणिकर्णिका घाट पर नरमुंडों की माला पहने अघोरी मसाने की होली खेल रहे हैं। मां काली का रौद्र रूप में जलती चिता की राख से भी होली खेली गई। इसको देखने के लिए दुनिया के 20 देशों के 5 लाख से ज्यादा टूरिस्ट काशी पहुंचे हैं। हालांकि इस होली में महिलाओं के शामिल होने की इजाजत नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुंदेलखंड के दौरे पर रहे। इस दौरान सीएम योगी ने झांसी में स्मार्ट सिटी के तहत बनाए गए स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर और यूथ उद्यमियों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है, “भाजपा के नेतृत्व वाली डबल इंजन वाली सरकार को आम आदमी के मुख्य विषयों और मुद्दों की कोई चिंता नहीं है। इस समय देश के मुख्य मुद्दे मणिपुर संकट, युवाओं को सरकारी नौकरी न मिलना हैं। युवा हमारे देश की सबसे बड़ी संपत्ति हैं और हमें उनके लिए चर्चा करने और उनके मुद्दों को हल करने के लिए नीतियां बनाने की जरूरत है।
संभल मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को तय करते हुए न्यायमूर्ति अग्रवाल ने जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि वह मस्जिद को ASI को सौंपने के लिए प्रशासन और मस्जिद समिति के बीच 1927 में हुए मूल समझौते को पेश करें।
भारत के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं भारतीय टीम को बधाई देना चाहता हूँ। जिस तरह से पूरा देश आगे बढ़ रहा है, मैं अपने खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूँ।
समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान ने संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी की होली और शुक्रवार की नमाज पर की गई टिप्पणी पर कहा, “उन्होंने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा किया है। यह सरकार की एक अनौपचारिक टिप्पणी है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”
प्रयागराज में पत्नी की गोली मारकर शख्स ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में शख्स के दो भाई भी शामिल हैं।
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा है, “उत्तर प्रदेश में महिलाएं, युवा, अल्पसंख्यक और यहां तक कि पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। धार्मिक स्वतंत्रता छीनी जा रही है और पुलिस और सीएम एक ही भाषा बोल रहे हैं। इससे साबित होता है कि राज्य में ‘जंगल राज’ है और लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है। बिहार से लौटते समय मुझे हिरासत में लिया गया और दिल्ली भेज दिया गया, हमारे हजारों कार्यकर्ताओं को उनके घरों पर ही रोक दिया गया। उत्तर प्रदेश में मुसलमान, पिछड़े वर्ग, दलित, किसान सुरक्षित नहीं हैं। मैं इस मुद्दे को संसद में भी उठाऊंगा।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कैबिनेट बैठक की।
बस्ती अयोध्या हाईवे पर कार और कंटेनर की टक्कर हुई हैं। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भारत की जीत पर कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। वे क्षण अद्भुत थे। चैंपियंस ट्रॉफी के विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई।
पुलिस ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया, जो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर लखनऊ में राज्य विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
