बिहार (Bihar) में मुख्य विपक्षी पार्टी RJD में लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadavs) के दोनों बेटों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) और तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) में तनातनी के संकेत एक बार फिर देखने को मिले हैं। तमाम तरह की अटकलों के बीच बुधवार को तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) के करीबी माने जाने वाले आकाश यादव को RJD के छात्र विंग के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया। उनकी जगह गगन कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। इस फैसले के साथ लालू की तरफ से तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) को स्पष्ठ संकेत दिए गए हैं कि RJD के दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की ही चलेगी।

दरअसल, जगदानंद और तेजप्रपात के संबंध मधुर नहीं माने जाते हैं। जगदानंद, पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर हैं तो वहीं तेजप्रपात को संरक्षक बनाया गया है। तेजप्रपात, बिना अध्यक्ष की सहमति के कोई भी बैठक बुला लेते हैं। 8 अगस्त को उन्होंने ऐसी ही एक बैठक बुलाई थी, यहां जगदानंद को हिटलर कर दिया था, तब से जगदानंद नाराज चल रहे थे, पार्टी के नेताओं के मनाने के बाद वह वापस लौटे।

बुधवार को जगदानंद पटना आए और पार्टी कार्यालय में तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं से बात की। इसके बाद पटना लॉ कॉलेज के छात्र और जमुई के निवासी गगन कुमार को छात्र विंग का अध्यक्ष बना दिया। आकाश यादव का चुनाव भी तेजप्रपात ने पार्टी संरक्षक की हैसियत से किया था। जिसके कारण आकाश, तेजप्रपात के इशारों पर ही काम करते थे। इस फैसले के साथ इनडायरेक्टली तेज प्रपात को यह संदेश दिया गया है कि उनकी अनुशासनहीनता पर भी कार्रवाई की जा सकती है।

तेज प्रपात ने पार्टी के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि खाली पद से हटाने से कुछ नहीं होता है। हम लोगों के दिल में रहते हैं, जगदानंद सिंह यह मानने को तैयार ही नहीं हैं कि हम लालू यादव के बेटे हैं। उन्होंने कहा कि जिस गगन को छात्र आरजेडी का अध्यक्ष बनाया गया है वो जगदानंद के यहां साग सब्जी लाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर बीजेपी और आरएसएस के लोग बैठे हुए हैं। बकौल तेजप्रताप, जगदानंद सिंह के बेटे ने पार्टी का झंडा जलाया था।

यह भी पढ़ें: ब्रश करने के बाद भी दातून रगड़ना नहीं भूलते थे लालू यादव, मंशा दांत नहीं सियासत चमकाना

वहीं जगदानंद ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने पार्टी के किसी पद से किसी को हटाया नहीं है। आरजेडी के छात्र विंग के अध्यक्ष का पद खाली था, इसलिए यहां पर गगन की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि हम लोग छात्र राजनीति से आए हैं, इसलिए गगन कुमार की नियुक्ति इस पद पर की गई है।