केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो की मां का निधन हो चुका है। उनके देहांत पर प्लेबैक सिंगर से राजनेता बने सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट किया। मां की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कहा- तेरा बेटा 20 घंटे से कम वक्त में 20 साल और बड़ा हो गया।

यह बात उन्होंने ट्वीट के जरिए कही थी। गुरुवार (10 दिसंबर, 2020) को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा था, “मां जा चुकी हैं…जहां से उनकी वापसी का कोई रास्ता नहीं है। आज मैं यह यकीन करना चाहता हूं कि मां ने फिर से जन्म लिया है, क्योंकि अपनी सभी जिंदगियों से लेकर अनंत काल तक के लिए मैं आपको ही मां चाहता हूं। ‘Mama’s Boy’ (मां का बेहद दुलारा बेटा) अब 20 घंटे से भी कम वक्त में 20 साल बड़ा हो गया है मां। और, शुक्रिया उन सभी लोगों का जिन लोगों ने मुझसे संवेदनाएं व्यक्त कीं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- मेरे सहयोगी की माता सुमित्रा बरल के निधन की दुःखद सूचना मिली है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सुप्रियो और उनके परिजन के साथ हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने भी शोक जताया। बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के अलावा बाबुल के फैंस, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों ने इस दुख की घड़ी में उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

प्लेबैक सिंगर से राजनेता बने बाबुल की मां कुछ वक्त पहले COVID-19 से संक्रमित हुई थीं। बताया जाता है कि बाद के टेस्ट्स में उनकी रिपोर्ट तो निगेटिव आ गई थी, मगर उनकी गड़बड़ाई तबीयत गिरती जा रही थी। वह दिल्ली के एक हॉस्पिटल में एडमिट थीं।

जानकारी के मुताबिक, सुप्रियो की मां का स्वर्गवास बुधवार को हुआ था। देर शाम उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांसें लीं। बाबुल की मां के गुजरने की खबर जब सामने आई, तो कई भाजपा नेताओं ने दुख जताया और कठिन समय में बाबुल के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर कीं।

मौजूदा समय में बाबुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री हैं और साल 2014 से आसनसोल (पश्चिम बंगाल में) से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं।