पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने का मतलब “लोकतंत्र” और “भारत माता” के खिलाफ बोलना है। अधिकारी ने कहा, ‘आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीके को COVID के खिलाफ लेना होगा। वह एक निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं। उनके खिलाफ बोलना लोकतंत्र के खिलाफ बोलने जैसा है। उनके खिलाफ बोलना भारत माता के खिलाफ बोलना है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास वैक्सीन नहीं है। इसलिए आपको प्रधानमंत्री मोदी का टीका लेना है।’
सुवेंदु अधिकारी की ये टिप्पणी ईग्रा और पटशपुर में सीएम ममता बनर्जी की रैली के बाद आई है। सीएम ममता ने COVID-19 टीकाकरण सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। सीएम बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार में मंत्री रहे सुवेंदु अधिकारी को “मीर जाफर” करार दिया। मालूम हो कि सुवेंदु अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे। विशेष रूप से, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सुवेंदु अधिकारी को आगामी चुनावों में नंदीग्राम विधानसभा सीट से खड़ा किया गया है। नंदीग्राम में मतदान आगामी विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में एक अप्रैल को होगा।
वहीं आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी शीर्ष नेतृत्व पर हमलावर होते हुए उनके लिए दुर्योधन और दुशासन जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। यही नहीं ममता बनर्जी ने उनको नंदीग्राम से टक्कर दे रहे बीजेपी नेता और उनके पुराने सहयोगी सुवेंदु अधिकारी को मीर जाफर बता दिया।
पूर्वी मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता ने कहा, ‘ बीजेपी को अलविदा कह दीजिए , हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं। हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते हैं। हम लुटेरों, दुर्योधन और दुशासन…मीर जाफर को नहीं चाहते।’ सीएम ने दोहराया कि 27 मार्च को खेला होबे।
सीएम ने कहा, ‘उन्होंने मुझे धोखा दिया। वे 2014 से बीजेपी के संपर्क में थे। मुझे खेद है कि मैंने उन पर भरोसा किया।’ पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें नकलची कहा।
भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पश्चिम बंगाल के चुनाव में कड़ी टक्कर में हैं। भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हाल के महीनों में राज्य भर में जनसभाएं और रोड शो कर रहा है। पश्चिम बंगाल विधानसभा के 294 सदस्यीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले आठ चरणों में होंगे, 29 अप्रैल को अंतिम मतदान होगा। मतों की गिनती 2 मई को होगी।