बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर में मंगलवार तड़के दो साधुओं की लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वहीं, विपक्ष ने मामले की गहराई से जांच करने और इसका राजनीतिकरण न करने की मांग की है। साधुओं की मौत पर स्वामी दीपांकर ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने लिखा “पहले पालघर दो साधुओं की निर्मम हत्या… अब बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या… आख़िर मेरे साधुओं को मारा क्यों जा रहा है ?
स्वामी के इस ट्वीट पर वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने लिखा “सोनिया से तो रोज पूछा जा रहा है स्वामी जी, अब ये सवाल योगी जी से भी पूछा जाए , पूछिए डायरेक्ट…।” जैसे ही अंजुम ने यह ट्वीट किया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। अंजुम के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “योगी का बयान आ तो गया है, सोनिया का तो बिजली की गति से आता है अगर कोई मुस्लिम या ईसाई मारा जाता है, पालघर पर क्यों सन्नाटा है?” एक अन्य यूजर ने लिखा “दुनिया सब कर लेगी लेकिन तुम सोनिया से मत पूछ लेना अंजुम ? दिहाड़ी बन्द हो जाएगी तुम्हारी।” एक यूजर ने अंजुम का साथ देते हुए लिखा “डर सबको लगता है सर यहां भाजपा की सरकार है योगी जी मुख्यमंत्री हैं इन सब लोगों में हिम्मत नहीं है कि योगी जी सवाल कर लें।”
दुनिया सब कर लेगी लेकिन तुम सोनिया से मत पूछ लेना अंजुम ???
दिहाड़ी बन्द हो जाएगी तुम्हारी !!!— Manisha Jain (@iBackModi) April 28, 2020
डर सबको लगता है सर यहां भाजपा की सरकार है योगी जी मुख्यमंत्री हैं इन सब लोगों में हिम्मत नहीं है कि योगी जी सवाल कर लें
— Aafrin (@Aafrin7866) April 28, 2020
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अनूप शहर थाना क्षेत्र स्थित फगौना गांव में एक शिव मंदिर में जगदीश (50) और शेर सिंह (52) नामक साधुओं की हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि गांव का ही रहने वाला मुरारी नामक युवक अक्सर मंदिर आता था। वह नशे का आदी था और करीब दो दिन पहले उसने इन साधुओं का चिमटा चुरा लिया था। मंगलवार तड़के इसी बात को लेकर उनका मुरारी के साथ झगड़ा हुआ था। सिंह ने बताया कि मुरारी ने दोनों साधुओं की डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक ग्रामीणों की मदद से पकड़े गये हत्यारोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 27-28 अप्रैल की दरम्यानी रात को वह भांग खाकर मंदिर गया और वहां सो रहे दोनों साधुओं के सिर पर लाठी से वार करके उन्हें मार डाला। हत्या की वजह के बारे में पूछे जाने पर मुरारी ने बताया कि उसकी साधुओं से कोई रंजिश नहीं थी। यह घटना ‘भगवान की इच्छा’ है। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा है। वहीं, सपा और कांग्रेस ने बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या की गहराई से जांच की मांग करते हुए इनका राजनीतिकरण न करने को कहा है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?