पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले को लेकर तनाव बना हुआ है। दरअसल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी एक अन्य टीएमसी नेता के घर पर छापेमारी करने जा रही ED की टीम पर हमले के एक दिन बाद हुई है। बनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आध्या को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में उनसे जुड़े परिसरों पर ईडी द्वारा 17 घंटे की लंबी तलाशी के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पत्नी ज्योत्सना आध्या ने दावा किया कि जांच के दौरान जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के बावजूद उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया।

टीएमसी नेता की गिरफ्तारी और ED की टीम पर हुए हमले के बाद अब पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर चर्चा में आ गई है। जहां TMC पर बीजेपी ने निशाना साधा है वहीं कांग्रेस ने भी प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर डाली है।

गिरिराज सिंह ने किम जोंग से की तुलना

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ईडी की टीम पर हुए हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि ममता बनर्जी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन जैसी सरकार का नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं है। ऐसा लगता है कि वहां किम जोंग-उन की सरकार है।

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के प्रभारी और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य में अब कानून व्यवस्था चरमरा गई है, उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी शासित राज्य में अधिकारियों की हत्या हो जाए तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। हालांकि, टीएमसी ने कांग्रेस के तंज पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बीजेपी के एजेंट हैं। टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, ”अधीर रंजन चौधरी बीजेपी के एजेंट हैं।” वहीं भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर घटना की एनआईए जांच की मांग की।