राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद जमकर हमला बोला है। उन्होंने महंगाई से लेकर हिंदुत्व तक मुद्दे भाजपा की मंशा पर भी सवाल उठाए और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की। वहीं, नड्डा के दौरे को लेकर कहा कि वह तो केवल आग लगाने आते हैं।

हाल में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर गहलोत ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को सामने आकर इन हिंसा की घटनाओं की खुली निंदा और शांति स्थापित करने की अपील के साथ ही कहना चाहिए कि हम हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे गहलोत ने कहा कि “प्रधानमंत्री जब सत्ता में पहली बार आए थे तब उन्होंने कहा था कि ये सब एंटी सोशल एलिमेंट है, जिसका पूरे देश ने स्वागत किया था। फिर पार्टी या आरएसएस का दबाब बना होगा, जिसके बाद उनकी बोलती बंद हो गयी।”

कांग्रेस मुक्त भारत के नारे पर दिया जबाब: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे पर कहा कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकारी ने हाल में कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का होना बहुत जरुरी है और कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो इस वक़्त देश में विपक्ष की भूमिका निभा सकती है। मैं उनकी इस बात के लिए तारीफ करता हूँ। अब इसके बाद कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वालों को शांत हो जाना चाहिए। कांग्रेस कभी ख़त्म नहीं होगी बेशक ये नारा लगाने वाले खत्म हो जाएं।

महंगाई पर बोला हमला: बढ़ती महंगाई पर गहलोत ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। अमीर पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन गरीब के लिए रोटी के लाले पड़ जाते हैं।

चुनावों में करते है ध्रुवीकरण: भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों के चुनावों में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा नहीं है ये तो बस बुलडोजर, हिंदुत्व और ध्रुवीकरण कर आग लगाने का काम करते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में जेपी नड्डा ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजस्थान के आदिवासी बहुल सवाईमाधोपुर जिले का दौरा किया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि कांग्रेस अब न भारतीय, न राष्ट्रीय, न कांग्रेस रह गयी है। वह केवल एक भाई-बहन की पार्टी बन गयी है।