PM Modi Himachal Visit: हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 अक्टूबर) को अपने फेसबुक अकाउंट पर कुल्लू का एक वीडियो शेयर किया। 21 सेकेंड का यह वीडियो पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर में बिलासपुर से कुल्लू आते वक्त खुद शूट किया। इसमें उन्होंने कुल्लू शहर की खूबसूरती दिखाई है।
प्रधानमंत्री ने बुधवार दोपहर फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का है, जिसे पीएम मोदी ने हेलिकॉप्टर से शूट किया है। वीडियो के साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कुल्लू की सुंदरता देखते ही बनती है।”
इस वीडियो को अब तक 32 लाख लोग देख चुके हैं। पीएम मोदी ने दोपहर तीन बजे फेसबुक पेज पर वीडियो डाला और गुरुवार दोपहर तक इसे 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को 2.62 लाख लाइक्स मिले हैं। साथ ही 8300 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया।
सोशल मीडिया पर आए तरह-तरह के रिएक्शन: सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रधानमंत्री के शेयर किए गए इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दिए। जयंत कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “काश मंहगाई-बेरोजगारी को भी शूट कर पाते।” इमरान नाम के यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी के वीडियो पर कमेंट किया, “हमे न विकास चाहिए, न हमे रोजगार चाहिए, बस आप ऐसे ही प्लेन और हेलीकॉप्टर में घूम-घूमकर हमें मनमोहक दृश्य दिखाते रहें।”
बुधवार सुबह पीएम मोदी पहले दिल्ली से बिलासपुर पहुंचे और 1470 करोड़ रुपये में बने AIIMS का उद्घाटन किया। यहां पर जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी बिलासपुर से हेलिकॉप्टर से कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पहुंचे। सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए, उन्होंने खुले में समारोह में भाग लिया और तुरही और ढोल की थाप के बीच एक मंच से जुलूस को देखा। वह कुल्लू में 47 मिनट रुकने के बाद दिल्ली लौट गए।
कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होने वाले पहले प्रधानमंत्री: इसके साथ ही दशहरा के त्योहार पर बिलासपुर स्थित लुहणू मैदान में पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि विजयदशमी पर रणसिंघा फूंकने का अवसर मिला अब तो विजय तय है। मोदी कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।