लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधान मोदी ने आज पटना में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी दिखाई दिए। पीएम का यह रोड शो खासतौर पर पटना की दो लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश के तहत रखा गया है। उनके साथ रथ पर पटना साहिब से प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
पीएम का यह रोड शो डाकबंगला इलाके से शुरू होकर उद्योग मैदान तक रहा। पीएम मोदी कल भी बिहार में ही रहेंगे जहां उनके कई कार्यक्रम होने हैं।
पीएम का क्या प्लान है?
प्रधानमंत्री मोदी पटना में रोड शो के बाद कल हाजीपुर में होंगे जहां वह चिराग पासवान के लिए प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज पटना में रोड शो के बाद रात्रि विश्राम पटना राजभवन में ही करेंगे। डिनर में प्रधानमंत्री मूंग की खिचड़ी खाएंगे। वह सुबह योगा के बाद नींबू पानी पिएंगे और फिर दलिया का नाश्ता करेंगे।
इसके बाद पीएम पटना सिटी के गुरुद्वारे में मत्था टेकने जाएंगे। यहां वह लंगर का स्वाद भी चखेंगे। इसके बाद वह एयरपोर्ट जाएंगे और यहां से हेलीकोप्टर के जरिए हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंचेगे जहां वह प्रचार करेंगे। इसके बाद वह इलाके में दो सभा करेंगे और पटना लौट कर वाराणसी के लिए निकल जाएंगे।
पटना में पीएम का पहला रोड शो
पीएम मोदी का पटना में यह पहला रोड शो था। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार में एनडीए कार्यकर्ताओं और नेताओं को बूस्ट करने के उद्देश्य से पीएम का यह रोड शो आयोजित कराया गया था।
जिसमें पीएम के साथ सीएम नितीश कुमार भी दिखाई दिए। रोजगार, सत्ता विरोधी लहर जैसे मुद्दों पर विपक्ष की चिंताओं के बीच पीएम मोदी के पटना रोड शो ने एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। विपक्षी नेता तेजस्वी यादव महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं, ऐसे में पीएम का खुद मैदान में उतरना एक बड़े संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।