पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान गुरुवार को दूसरी बार शादी के बंधन में बंध रहे हैं। उनकी शादी को लेकर काफी चर्चे हैं। शादी समारोह में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा जो सबसे चर्चित राजनेता पहुंचे हैं, उनमें पार्टी के सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं। राघव चड्ढा युवा नेता और अभी कुंआरे हैं। इसको लेकर उनके समर्थकों और अन्य लोगों में उत्सुकता बनी हुई है।
फिलहाल राघव चड्ढा ने यह नहीं बताया है कि वे शादी कब करेंगे, लेकिन यह संकेत दिया है कि वे जल्द ही करेंगे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बड़े भाइयों की शादी हो जाए तब छोटों की होनी चाहिए। वे पंजाब के सीएम भगवंत मान को अपना बड़ा भाई मानते है और उनकी शादी की तैयारी अपनी देखरेख में करवाई है। उन्होंने कहा कि “भारतीय परंपरा में पहले बड़ों की शादी होती है, फिर छोटों की होती है। इसीलिए पहले बड़ों की शादी हो जाने दीजिए, फिर मैं अपनी शादी करूंगा और सबको सूचना दूंगा।”
बड़े भाई भगवंत मान की शादी की तैयारी में लगे राघव चड्ढा ने बताया कि शादी बहुत ही सादे अंदाज में हो रही है और दोनों पक्षों से गिने-चुने लोग ही वहां पर बुलाए गए हैं। हालांकि शादी में आए मेहमानों के लिए खास तरह के व्यंजन बनवाए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी में सब्जियों के मेन्यू में खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी शामिल है। वहीं स्वीट्स में मेहमानों को अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन खाने को मिलेंगे।
48 वर्षीय भगवंत मान एक डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी कर रहे हैं, जिन्हें वह पारिवारिक संबंधों के कारण कुछ सालों से जानते हैं। 32 वर्षीय गुरप्रीत कौर ने कथित तौर पर पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान भी मान की मदद की थी। मान की मां और बहन दोनों गुरुप्रीत को पहले से ही जानती हैं। कहा जा रहा है कि मान की मां को भी गुरुप्रीत कौर पसंद हैं। इसलिए यह शादी पूरी तरह से अरेंज्ड मैरिज है।