उत्तर प्रदेश की दो सीट रामपुर और आजमगढ़ में उपचुनाव के बाद से सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं अखिलेश यादव भी ओम प्रकाश को सलाह न देने की बात कह चुके हैं। इन सबके बीच अब ओपी राजभर मुलायम सिंह के दरबार में पहुंचे हैं। जिसकी उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ एक पोस्ट भी ट्विटर पर साझा की है।

बता दें, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी का निधन 9 जुलाई को हुआ था। जिसके बाद पूरा परिवार शोक में दुखी है। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों और अटकलों को किनारे कर ओम प्रकाश राजभर ने सपा सरंक्षक से मुलाकात की है। जिसने यूपी की राजनीति को फिर से एक नई हवा दे दी है।

दोनों के बीच हुई इस मुलाकात की जानकारी ओम प्रकाश राजभर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट की। अपने ट्वीट में सुभाषपा प्रमुख ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के सरंक्षक, पूर्व रक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की धर्मपत्नी साधना गुप्ता के निधन पर बुधवार को उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।’

सुभासपा प्रमुख द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में मुलायम सिंह यादव बेड पर सोए हुए नजर आ रहे हैं। जबकि ओम प्रकाश राजभर उनके पास कुर्सी पर बैठे नजर है। दो तस्वीरों में इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच कुछ चर्चा भी हो रही है। बता दें कि इन तस्वीरों को काफी अहम माना जा रहा है।

सपा को सुभासपा ने दिया अल्टीमेटम-
इन सब बयानबाजी के बीच सपा को सुभासपा ने अल्टीमेटम दिया है। सुभासपा महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि अखिलेश के पास सिर्फ दो दिन का समय बचा है। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई तक या उसके बाद हम फैसला ले लेंगे। 16 जुलाई को हम ऐलान कर देंगे कि किस दिशा में जाना है। अरुण राजभर ने कहा कि हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव हमसे मिलें, अगर वो नहीं मिलना चाहते हैं तब फिर हम अपने तरीके से काम करेंगे।

दिल्ली पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर-
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के बीच तल्खियां बढ़ चुकी हैं। दोनों नेताओं की तरफ से बयानबाजी का सिलसिला जारी है। इस बीच, ओपी राजभर अचानक बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं, जिसके बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजभर की दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात हो सकती है।