Madhya Pradesh BJP MLA: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने छात्रों को एक बेहद ही अजीब सलाह दी है। गुना विधानसभा क्षेत्र में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के उद्घाटन के मौके पर एक कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि डिग्री लेने से कुछ भी नहीं होता है और छात्रों को पैसा कमाने के लिए मोटरसाइकिल पंचर सही करने की दुकान खोलनी चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने कहा कि हम आज पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खोल रहे हैं। मैं सभी से एक चीज दिमाग में रखने की अपील करता हूं कि इन कॉलेज की डिग्रियों से कुछ नहीं होने वाला है। इसके बजाय कम से कम पैसा कमाने के लिए बाइक के पंचर सही करने की दुकान खोल लेनी चाहिए।
अमित शाह ने पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का किया उद्घाटन
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअल उद्घाटन किया। गुना समेत मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इंदौर में मुख्य कार्यक्रम में शाह ने देश में नई एजुकेशन पालिसी पर पीएम मोदी के विजन के बार में बताया।
अमित शाह ने एजुकेशन पॉलिसी पर क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का टारगेट रखा है। यह वही समय है जब पूरा देश आजादी का जश्न मनाएगा। इसमें नई एजुकेशन पॉलिसी का बेहद ही अहम रोल होगा। विकसित राष्ट्र बनने के लिए एजुकेशन की नींव मजबूत करनी होगी और पीएम मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर देश में दूरदर्शिता दिखाई है। यह अगले 25 साल की जरूरतों को पूरा करती है। शाह ने आगे कहा कि नई एजुकेशन पॉलिसी स्टूडेंट्स को उनकी संस्कृति से जुड़ा रखती है। उन्होंने कहा कि यह मात्रा पर नहीं बल्कि गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करती है। वह छात्रों को अलग-अलग तरीके से सोचने का मौका भी देती है। इससे सभी छात्रों का विकास 360 डिग्री होता है।