लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति यात्रा के दूसरे पड़ाव में गया पहुंचने पर सरकार और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए तेज प्रताप ने कहा कि अगर नीतीश कुमार कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें हाथ में कमंडल लेकर हरिद्वार चले जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अगर बीजेपी को रोकना है तो राहुल गांधी को आगे आना होगा।
नीतीश कुमार को हमारे पिता ने जिंदा किया: मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को हमारे पिता लालू यादव ने जिंदा किया है। उनकी ही देन है जो नीतीश कुमार अभी मुख्यमंत्री बने हुए हैं। तेज प्रताप ने कहा, “इतना सब होने के बाद भी अगर नीतीश कुमार को बीजेपी परेशान कर रही है और वो कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें हाथ में कमंडल लेकर हरिद्वार चले जाना चाहिए। मैं अपनी तरफ से उनके लिए भागवत गीता भिजवा दूंगा।”
तेज प्रताप यादव ने मौजूदा परिस्थितियों को लेकर राहुल गांधी को संदेश देते हुए कहा कि देश में अगर बीजेपी को रोकना है तो उन्हें आगे आना होगा। साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को भी राजनीति में आगे आने की सलाह दी।
तेज प्रताप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए सभी समाजवादी पार्टियों और समान विचारधारा के लोगों को एक मंच पर आना होगा तभी बीजेपी को हराया जा सकता है। पूरे देश में भ्रष्टाचार और महंगाई चरम पर है, सभी को इसके विरोध में एक साथ खड़े होना होगा।
कोर्ट पहुंची ऐश्वर्या राय: हाल ही में तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय का विवाद एक बार फिर चर्चा में आया है। ऐश्वर्या राय ने पटना हाईकोर्ट में गुजारा भत्ता बढ़ाने के लिए अपील की है। जिसे लेकर कोर्ट ने तेज प्रताप को जवाब देने के लिए नोटिस भी जारी किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने की। अगली सुनवाई 23 जून को होगी। दरअसल, ऐश्वर्या को 23 हजार रुपए प्रतिमाह गुजारा भत्ता देने का कोर्ट ने आदेश दिया था, पर अब वह इस रकम को बढ़ाना चाहती हैं।