UP Bypolls: उत्तर प्रदेश में बुधवार को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले बीजेपी के मुस्लिम नेता मोहसिन रजा ने दावा किया है कि बीजेपी सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि यूपी की जनता सभी नौ सीटों पर बीजेपी को जिताएगी।
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जिस तरह से कानून व्यवस्था और विकास पर काम किया है, जिस तरह से केंद्र और यूपी की योजनाएं धरातल पर उतारी हैं, इसीलिए प्रदेश की जनता योगी आदित्यनाथ सरकार को चाहती है। आप भी चुनाव में देख रहे होंगे कि जनसमूह उमड़ बीजेपी के समर्थन के लिए उमड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जीत सुनिश्चित है, विपक्ष निराश है, हताश है।
वोटिंग के दौरान बुर्के वाली महिलाओं की चेंकिग से जुड़े अखिलेश यादव के बयान को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने बुर्के का मुद्दा इसलिए उठाया है क्योंकि वह हार से डरा हुआ है। वह बुर्के के पीछे छिपने जा रहा है। उन्हें हार सता रही है। मोहसिन रजा ने कहा कि ये वही हमारी बहनें हैं, जो सपा की सरकार के दौरान डर से सड़कों पर आने से घबराती थीं, आज आजादी के साथ में योगी सरकार में वोट डालने जा रही हैं। वो आज आजाद हैं।
मोहसिन रजा ने आगे कहा कि अब इन्हें बुर्का याद आ रहा है। ये ट्रिपल तलाक के कानून का विरोध कर रहे थे और कट्टरपंथियों के साथ खड़े थे। महिलाएं जाती हैं तो वहां चेकिंग के लिए महिला अधिकारी होती है, ये हार रहे हैं। इनको पता है कि हार रहे हैं।