Mukhtar Ansari Death: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अब दुनिया से रुखसत हो चुका है। बांदा जेल में गुरुवार को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल जांच में मुख्तार की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। हालांकि, माफिया के परिवार ने मुख्तार की मौत की वजह जहर देना बताया है। मुख्तार की मौत के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत की न्यायिक जांच का आदेश हो गया है। मुख्तार के बेटे उमर अंसारी की अपील पर बांदा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवान दास गुप्ता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एमपी/एमएलए कोर्ट) गरिमा सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। गरिमा सिंह को इस मामले की एक महीने में रिपोर्ट देनी होगी।
Mukhtar Ansari Death LIVE: गाजीपुर में कालीबाग कब्रिस्तान का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी को कल कालीबाग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।
कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने पुलिस हिरासत में हर मौत की न्यायिक जांच की मांग करते हुए शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का ‘‘इस कदर बेलगाम हो जाना बेहद चिंताजनक और खतरनाक’’ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया शाखा की अध्यक्ष पाठक ने यह भी दावा किया कि हिरासत में हत्याओं के मामले में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दहशतगर्द अभी भी जारी है, क्योंकि जेल के अंदर भी जहां गोलियों से भून दिया जाए वह उत्तर प्रदेश है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि यह पोस्टमार्टम उनकी प्रक्रिया है। मैंने पत्र लिखा है कि इसे एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा किया जाना चाहिए। हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली, सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है। आप जानते हैं… मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं…पंचनामा हो चुका है। डीएम को फैसला लेना है। देखते हैं वह क्या फैसला लेते हैं। उमर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम जो संदेह जता रहे हैं, उसकी जांच में कोर्ट मदद करेगा। हमारी कानूनी टीम से परामर्श लें। हमें विश्वास है कि यह प्राकृतिक मौत नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार के बेटे ने बांदा डीएम को पत्र लिखा है। उमर ने कहा कि मेरे पिता को स्लो पॉइजन दिया गया है। उसने दिल्ली एम्स में मुख्तार का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार की मौत की न्यायिक जांच होगी। इसको लेकर बांदा CJM ने आदेश जारी किया है। गरिमा सिंह को इसका जिम्मा दिया गया है। वो इस मामले की रिपोर्ट एक महीने के अंदर सौपेंगी। वहीं मुख्तार का पोस्टमार्टम खत्म हो चुका है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुख्तार अंसारी के परिवार की अर्जी से जुड़ा मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। एमपी-एमएलए से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाली जस्टिस संजय सिंह की बेंच आज नहीं बैठी। इस कोर्ट के मुकदमे दूसरे बेंच में ट्रांसफर कर दिए गए। मुख्तार अंसारी के वकील अब जस्टिस समित गोपाल की बेंच में केस को मेंशन करेंगे। विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत दिए जाने की गुहार लगाई जाएगी। प्रापर बेंच के जज के नहीं बैठने से अभी तक अर्जी दाखिल नहीं हो सकी है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि न्यायालय को मामले में स्वयं रुचि लेनी चाहिए। जेल में किसी की मौत होती है तो उसकी जिम्मेदारी होती है। प्रशासन से लेकर सरकार तक की होती है। डीएम को मुख्तार के बेटे को जनाजे में शामिल होने की स्वयं ही परमिशन देनी चाहिए। मुख्तार के परिवार से बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं, आजादी की लड़ाई में इस परिवार का बड़ा योगदान रहा है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि जब मुख्तार अंसारी पंजाब जेल में बंद था, तो उसने मेडिकल पर ऐसे कई आवेदन दिए थे ताकि उसे यूपी की अदालतों में पेश न होना पड़े। वह हमेशा स्वस्थ नहीं रहता था और लंबे समय से बीमार था। यह आरोप लगाना कि उसे जहर दिया गया, बिल्कुल बेबुनियाद है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी। मुख्तार अंसारी एक अपराधी, डॉन और माफिया था और उसकी मौत के बारे में व्यापक रूप से नहीं सोचा जाना चाहिए।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज पहुंच चुके हैं।
Mukhtar Ansari Death LIVE: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्तार अंसारी की मौत मामले में आरोप लगाया है कि यह स्वाभाविक मौत नहीं, हत्या की साजिश प्रतीत होती है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी और उसके परिवार के बीच हुई आखिरी बातचीत सामने आई है। मुख्तार अपने बेटे उमर अंसारी को फोन किया था। मुख्तार ने कहा, 16 मार्च से हम रोजा नहीं है। हम बेहोश हो जा रहे हैं। 2-4 दिन से बैठ भी नहीं पा रहे हैं। उमर ने कहा कि मैंने वीडियो में देखा, जब आप डिस्चार्ज हुए तब मीडिया मे चला।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो चुका है। वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार के वकील इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे हैं। विधायक बेटे अब्बास अंसारी को पैरोल दिए जाने या फिर न्यायिक हिरासत में जनाजे में शामिल होने की इजाजत मांगी जाएगी। अब्बास अंसारी अभी यूपी की कासगंज जेल में बंद है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कहा कि मुझे बाबा विश्वनाथ की ऊपर पूरा भरोसा था। आज मुझे बाबा विश्वनाथ की कृपा से न्याय मिला है। सीबीआई कोर्ट से भी हम लोग हार गए थे। योगी और मोदी जी की देन है कि हमें न्याय मिला है। सरकार को घेरना गलत बात है। मैं हमेशा से ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आती रही हूं। उन्होंने कहा कि आज हमारे लिए यह बहुत खास दिन है। जितने बच्चे, जितने घर अनाथ हुए हैं, परिवार अनाथ हुए हैं उन सभी के लिए बड़ी खुशी की बात है। वह सभी गर्व का बात महसूस कर रहे हैं। एक अपराधी का अंत हुआ है। धरती से बोझ खत्म हुआ है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी की डेड बॉडी का अब से थोड़ी देर बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।क्योंकि अंसारी का पंचनामा पूरा हो चुका है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: सपा चीफ अखिलेश यादव ने मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जीवन रक्षा सरकार का दायित्व है।
Mukhtar Ansari Death LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का शव ले जा रहे एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज ने बताया, “… प्रशासन मुझे रूट बताएगा और वे ही काफिले का नेतृत्व करेंगे… मैं मुख्तार अंसारी का शव ले जा रहा हूं… प्रशासन ही बता पाएगा कि शव कहां ले जाना है।”
#WATCH उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का शव ले जा रहे एम्बुलेंस ड्राइवर मनोज ने बताया, "… प्रशासन मुझे रूट बताएगा और वे ही काफिले का नेतृत्व करेंगे… मैं मुख्तार अंसारी का शव ले जा रहा हूं… प्रशासन ही बता पाएगा कि शव कहां ले जाना है।'' pic.twitter.com/byGAok43qR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
Mukhtar Ansari Death LIVE: समाजवादी पार्टी ने मुख्तार अंसारी की मौत पर लिखा, ‘पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो। विनम्र श्रद्धांजलि !
पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 28, 2024
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
विनम्र श्रद्धांजलि !
Mukhtar Ansari Death LIVE: माफिया की मौत पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) March 29, 2024
Mukhtar Ansari Death LIVE: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, “मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी… 18 मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था… कोई इलाज नहीं दिया गया… “
#WATCH गाज़ीपुर, उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत पर उनके बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी ने कहा, "मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी… 18 मार्च से ही उनकी(मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई… pic.twitter.com/BblCYigOxJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
Mukhtar Ansari Death LIVE: माफिया मुख्तार की मौत के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
#WATCH बांदा, उत्तर प्रदेश: बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
कल गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया था। pic.twitter.com/vpxPbouxNj
Mukhtar Ansari Death LIVE: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।
Mukhtar Ansari Death LIVE: मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम आज सुबह किया जाएगा। इसमें तीन डॉक्टरों का पैनल शामिल होगा जो मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेगा। इनमें एक कार्डियोलॉजी, एक सर्जन, एक फिजिशियन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम करेंगे।वहीं उनके बेटे उमर अंसारी बांदा पहुंच चुके हैं।
Mukhtar Ansari Death LIVE: गाजीपुर के मोहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। देर रात इस कब्रिस्तान में डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया। इसके पहले सामने आया था कि बांदा जेल में आज सुबह मुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम होगा। उनके बेटे उमर अंसारी बांदा पहुंच चुके हैं।