Meerut-Lucknow Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के अहम इंडस्ट्रियल शहर मेरठ के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 31 अगस्त को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देने वाले हैं। इसकी जानकारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपयी ने भी दी है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए मेरठ के लोगों को राजधानी लखनऊ पहुंचने में आसानी होगी। ऐसे मे इस ट्रेन का रूट क्या होगा। ट्रेन किन किन स्टेशनों पर रुकते हुए मेरठ लखनऊ रूट पर चलेगी। इसकी जानकारी भी सामने आ गई है।

भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 31 अगस्त को ट्रेन का उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर साढ़े 12 बजे तय किया गया है।

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का क्या होगा रूट?

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के रूट की बात करें तो यह ट्रेन मुरादाबाद मंडल से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन इस मंडल की तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। ट्रेन का रूट राज्यरानी एक्सप्रेस वाला होगा। मेरठ से चलकर वंदे भारत ट्रेन, मुरादाबाद बरेली होते हुए 7 घंटे में लखनऊ पहुंचेगी। राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपयी ने बताया है कि मेरठ सिटी स्टेशन पर इस ट्रेन के उद्घाटन का कार्यक्रम रखा जाएगा।

दिल्ली मेट्रो में चलने वाले पुरुष ध्यान दें, अगर यह हरकत की तो लग सकता है जुर्माना; कोच से भी होना पड़ेगा बाहर

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का कितना होगा किराया

वंदे भात एक्सप्रेस ट्रेन देश की फिलहाल सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है। वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन में के किराए की बात करें तो एसी का किराया 1,800 रुपए से 2,000 रुपए रहने की संभावना है। अन्य ट्रेनों से तुलना करें तो इसी रूट पर चलने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में एसी फर्स्ट क्लास का लखनऊ तक किराया 1,745 रुपए के करीब है, जबकि राज्यरानी एक्सप्रेस में एसी सेकंड का किराया 1,100 रुपए है।

क्या होगा ट्रेन का टाइम-टेबल?

मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के टाइम-टेबल की बात करें तो ट्रेन मेरठ से सुबह 6-35 मिनट पर चलेगी, और दोपहर 1-45 बजे सात घंटे 10 मिनट का सफर करके लखनऊ पहुंचेगी।

ट्रेन में ही मिलता है नाश्ता और खाना

गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों को खाने पीने तक की सुविधा मिलती है। अगर कोई यात्री मेरठ से सफर शुरू करता है तो उसे ट्रेन में नाश्ता और लंच परोसा जाएगा, इसके अलावा लखनऊ से मेरठ के बीच यात्रा करने पर लोगों को शाम के नाश्ते के अलावा डिन परोसा जाएगा।