देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके प्रकोप से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। इस आलोचना के चलते मणिपुर में कुछ लोग मुश्किल में आ गए। आधिकारिक रिकॉर्ड बताते हैं कि पुलिस ने उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्यवाही की है। अकेले इंफाल के पश्चिमी इलाके से 10 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है, जिनमें से तीन राजद्रोह से संबंधित हैं।
अप्रैल के पहले सप्ताह में डीएमए के तहत बुक किए गए लोगों में से एक नाम युमनाम देवजीत का भी था। देवजीत का एक वॉयस मैसेज सामने आया था जिसमें वे प्रधानमंत्री की लोगों से अपने घरों में दिये और मोमबत्ती जलाने वाली अपील को ना मनाने का आग्रह कर रहे थे। इसके कुछ दिनों बाद, देवजीत के पिता और मणिपुर के उपमुख्यमंत्री युनाम जॉयकुमार से सभी पोर्टफोलियो छीन लिए गए।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
इंफाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक के मेघचंद्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि देवजीत के खिलाफ मामला ”गलत सूचना फैलाने” को लेकर दर्ज़ किया गया था। मेघचंद्र ने कहा कि उनके पोस्ट लोगों में दहशत पैदा कर सकती है। उनके ऊपर धारा 41/48 के तहत कार्यवाही की गई है।
मेघचंद्र ने कहा “हमें आलोचना से कोई समस्या नहीं है लेकिन अगर टिप्पणियों और राय में सांप्रदायिक घृणा भड़काने या जनता को गुमराह करने की क्षमता है, तो जाहिर है कि यह एक अच्छा संकेत नहीं है। ऐसे मामलों से निपटने के दौरान हम बहुत ही चुनिंदा होते हैं। पुलिस विभाग लोगों को बेतरतीब ढंग से नहीं उठाता है। हम बिना उचित कारण के किसी को भी बुक नहीं करते हैं।”
इम्फाल में यूथ फोरम फॉर प्रोटेक्शन ऑफ ह्यूमन राइट्स के दो एक्टिविस्ट्स – तखेनचंगबम शशिकांत और खंजरकपम फेजटन को आईपीसी की धारा डीएएम और सेक्शन 120 (बी) के तहत चार्ज किया गया था। संगठन ने प्रेस नोट जारी कर सरकार द्वारा प्रस्तावित क्वारंटाइन सुविधा पर सवाल उठाए थे।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?