Mainpuri Bypoll: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव(Mainpuri Lok Sabha By-Election) को लेकर सियासत तेज है। ऐसे में मैनपुरी(Mainpuri) लोकसभा सीट की पांच विधानसभा में से सबसे ज्यादा चर्चा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर की है। इसी बीच मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव (Mulayam Singh samdhi Hariom Yadav) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव का बहुत अपमान हुआ है, अब करने से क्या?

बता दें, पिछले दिनों अखिलेश यादव, डिंपल यादव, शिवपाल यादव और आदित्य यादव की मुलाकात के बाद अब सवाल बन गया है कि क्या जसवंतनगर के लोग समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को सपोर्ट करेंगे। इसी बीच भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मुलायम सिंह के समधी हरिओम यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा कि जसवंतनगर से भारतीय जनता पार्टी बढ़त बनाकर चलेगी।

अखिलेश पर बरसे मुलायम के समधी, कहा- शिवपाल का हुआ बहुत अपमान

शिवपाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव का परिवार की तरफ से सम्मान हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि राजनीति की तरफ से आशीर्वाद इसलिए नहीं रहेगा कि समाजवादी पार्टी की तरफ से उनका बहुत अपमान हुआ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को बनाने और उसको खड़ा करने में अगर नेताजी मुलायम सिंह यादव के बाद अगर दूसरे नंबर पर किसी का योगदान रहा है तो वो शिवपाल सिंह यादव हैं।

हरिओम यादव प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के करीबी हैं और परिवार को अच्छे से समझते भी हैं। ऐसे में उनका कहना है कि शिवपाल यादव नेता जी के परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं, न कि पार्टी को। साथ ही शिवपाल की आत्मा कुछ और कह रही है।

बता दें, समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक बनाया था। स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद राजनीतिक हल्कों में इस बात की चर्चा थी कि शिवपाल यादव सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे की नहीं। हालांकि स्टार प्रचारक बनाए जाने के बाद शिवपाल ने सैफई में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिसके बाद शिवपाल सिंह यादव ने घोषणा की थी कि वो सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है, जो शिवपाल के भी काफी करीबी माने जाते हैं।