Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में दरार की अटकलों के बीच शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने रविवार (16 अप्रैल, 2023) को दावा किया कि उनकी पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे को शरद पवार ने आश्वासन दिया है कि एनसीपी भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। भले ही कुछ नेता उनकी पार्टी छोड़ दें।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित अपने साप्ताहिक कॉलम रोक ठोक में राउत ने लिखा, ”मंगलवार को उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात हुई। उन्होंने (पवार) कहा कि कोई भी पार्टी नहीं छोड़ना चाहता लेकिन उनके परिवारों को निशाना बनाया जा रहा है…अगर कोई कोई भी व्यक्तिगत निर्णय लेना चाहते हैं, तो यह उनकी सोच है लेकिन एक पार्टी के रूप में, हम भाजपा के साथ जाने का निर्णय नहीं लेंगे … यही बात शरद पवार ने उद्धव ठाकरे से कही”।

संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में लोग एकनाथ शिंदे और भाजपा की सत्ता से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे दोनों का मानना है कि जो लोग भाजपा के साथ जाएंगे, वे राजनीतिक आत्महत्या कर रहे होंगे।”

संजय राउत ने शरद पवार द्वारा उठाए गए मुद्दों का किया जिक्र

शरद पवार द्वारा उठाए गए एक मुद्दे का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख ने कहा, ‘जो लोग भाजपा के डर से पार्टी छोड़ रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब वे भाजपा में शामिल होंगे, तो आपकी फाइलें अलमारी में चली जाएंगी लेकिन ये ईडी-सीबीआई की फाइलें कभी बंद नहीं हो सकतीं”।

शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा कि फिलहाल बीजेपी सीजन 2 पर काम कर रही है। बीजेपी एनसीपी में सेंध लगा रही है। उन्होंने कहा कि सीजन 1 में शिवसेना विभाजित हो गई थी। अब सीज़न 2 में एनसीपी विभाजित हो जाएगी।”

संजय राउत ने पूछा- किसी पार्टी को तोड़ना लोकतंत्र है क्या?

संजय राउत ने कहा, “किसी पार्टी को तोड़ना लोकतंत्र है। ऐसा कुछ पार्टियों का मानना है। हर दिन हम देख रहे हैं कि कैसे भारत के लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। कल तक वे मतदाताओं को खरीद रहे थे, लेकिन अब वो आसानी से विधायक और सांसद खरीद रहे हैं।”

राउत ने कहा, ‘भाजपा ने शिवसेना को तोड़कर 40 विधायकों के समर्थन से महाराष्ट्र में सरकार बनाई। यह अनैतिक था। इनमें से सुप्रीम कोर्ट द्वारा 16 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने की संभावना है। इसलिए बीजेपी अपने शासन को बचाने के लिए ईडी और सीबीआई की मदद से एनसीपी को तोड़ने की साजिश कर रही है।