महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शिवसैनिक गुस्से में है और पूछ रहे हैं कि हमें करना क्या है? उन्होंने कहा कि एक इशारे पर आग लग सकती है। वहीं बागी गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि उद्धव ठाकरे से हमारे ऊपर प्रेशर बनाना चाहते हैं और डिप्टी स्पीकर अभी कोई फैसला नहीं ले सकते। पुलिस ने ठाणे शहर में धारा 144 लगा दी है।

संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कल रात हमारी बैठक के दौरान शरद पवार की मौजूदगी में हमें 10 (बागी) विधायकों का फोन आया। सदन के पटल पर आओ और हम जानेंगे कौन कितना मजबूत है। महाराष्ट्र के बाहर आप (बीजेपी) चील हैं। लेकिन लोगों का धैर्य कमजोर होता जा रहा है। अभी शिवसैनिक सड़कों पर नहीं उतरे हैं। अगर वे उतरते हैं, तो सड़कों पर आग लग जाएगी।”

संजय राउत ने कहा शिवसेना खून पसीने से बनी हुई पार्टी है। उन्होंने कहा, “हम सब एक साथ बैठेंगे, पार्टी के विस्तार और उसके भविष्य पर चर्चा करेंगे। पार्टी बहुत बड़ी है और इतनी आसानी से हाईजैक नहीं किया जा सकता है। यह हमारे खून से बनी हुई पार्टी है। इसे बनाने के लिए कई लोगों ने कुर्बानी दी है। इसे पैसे से कोई नहीं तोड़ सकता है।”

संजय राउत ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को बीच में न पड़ने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “हमें यकीन है कि एक बार (बागी) विधायक मुंबई वापस आ जाएंगे, वे फिर से हमारे पक्ष में लौट आएंगे। मैं देवेंद्र फडणवीस (भाजपा नेता) को सलाह दूंगा कि इस मामले में शामिल न हों और जो कुछ भी उनकी गरिमा के लिए बचा है, उसे बचाएं। हम चुनाव में एक दूसरे को देखेंगे।”

वहीं बागी गुट के विधायक दीपक केसरकर ने समाचार चैनल आजतक से बात करते हुए कहा, “डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पहले से ही है, इसलिए वह किसी विधायक पर कार्यवाही कर ही नहीं सकते, यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। उद्धव ठाकरे हमारे ऊपर प्रेशर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारी बात पहले नहीं सुनी गई।”