प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें मध्य प्रदेश में किसी की जरूरत नहीं है। वहीं, राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर तंज कसा और कहा कि कमलनाथ ने आम आदमी से कुछ नहीं सीखा तो अब प्रशांत किशोर उन्हें सीखाएंगे।

प्रशांत किशोर से सोनिया गांधी की मुलाकात के बाद उनकी कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं। इस पर कमलनाथ ने कहा कि प्रशांत किशोर आएं या न आएं, हम तैयार हैं और मप्र में किसी पर निर्भर नहीं हैं। पिछले छह महीने से हम मेहनत कर रहे हैं। वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा, “अगर किशोर कांग्रेस में आए, तो कमलनाथ को आराम दे दिया जाएगा। कमलनाथ ने जनता से कुछ नहीं सीखा तो अब किशोर उन्हें सीखाएंगे।”

किशोर को एक प्रमाणित ब्रांड बताते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने गुरुवार (21 अप्रैल, 2022) को कहा कि चुनावी रणनीतिकार बिना किसी पूर्व शर्त के पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं और उनके शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी को मदद मिलेगी।

अनवर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं से बात करके यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल करना फायदेमंद होगा या नहीं। इसके बाद ही इस मामले में कोई निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि प्रशांत किशोर ने एक हफ्ते में सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आगामी चुनावों में पार्टी की जीत की रणनीति को लेकर अपना प्लान पेश किया। हालांकि उनके प्लान की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सोनिया गांधी को पार्टी का अध्यक्ष और राहुल गांधी को संसदीय दल का अध्यक्ष बनाने के साथ किसी गैर-गांधी को वर्किंग प्रेसिडेंट बनाने की सलाह दी गई है। इसके बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं।