Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। साथ ही नेताओं के इधर से उधर जाने का सिलसिला लगभग शुरू हो चुका है। इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कई नेता उनके संपर्क में हैं और मिलना चाहते हैं। कमलनाथ ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता तो उनसे मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने अकेले में मिलने के लिए मना कर दिया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार (3 मार्च, 2023) को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि ‘मैं सैकड़ों लोगों से मिल चुका हूं, आज भारतीय जनता पार्टी के भी कई नेता मुझसे मिलने आए, परंतु मैंने स्पष्ट कर दिया कि मैं किसी से एकांत में या गुप्त रूप से नहीं मिलूंगा, सभी से खुले तौर पर सबके सामने मुलाकात करूंगा।’
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूरे राज्य के भाजपा के लोग हमारे संपर्क में हैं, लेकिन हमारा फोकस मुख्य रूप से जमीन से और जनता से जुड़े हुए लोगों पर है। जनता से जुड़े हुए नेता कभी छिपकर नहीं मिलते, बल्कि खुलेतौर पर मुलाकात करते हैं। कमलनाथ ने कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबले की बात पर कहा कि आज हर प्रकार के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी और उसके विधायकों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि विधायकों की कोई कीमत नहीं है। मेरे पास भी वो सर्वे ह, इसलिए बोल सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है।
कमलनाथ के बयान पर भाजपा का करारा जवाब
विधायकों को लेकर कमलनाथ के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने करारा जवाब दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि शायद वह भूल गए कि यह भारत का लोकतंत्र है। भारत के लोकतंत्र में यदि कोई ताकत है तो वह चुना हुआ सरपंच हो या पंच हो विधायक या सांसद हो। भारत के लोकतंत्र में जनता किसको चुनकर भेजती है। कमलनाथ उसी की कीमत होती है। आप पैसे के घमंड में चूर हो गए हैं। मदमस्त हैं। लोकतंत्र में चुनकर आए व्यक्ति ही यहां सबसे बड़ा आधार होता है। यह कमलनाथ का घमंड है कि वह विधायकों को कुछ नहीं समझते।
वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व को बड़ी पीड़ा है और होनी भी चाहिए। सत्ता की कुर्सी खींच जाती है तो दर्द होता ही है। उन्होंने कहा कि वह दर्द समाप्त नहीं होने वाला है। वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सपना देखते ही रहते हैं। एमपी में जब सरकार गिर गई थी तो वह हर महीने सीएम बनते थे। उपचुनाव में जनता ने आईना दिखा दिया है। इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कहा कि यह बीजेपी है। पार्टी की पद्धति के विकास के लिए पीढ़ियां खप गईं। यह व्यक्ति और परिवार के नाम पर चलने वाला दल नहीं है। विचार आधारित दल है।
मध्य प्रदेश में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दल जनता के बीच अपनी पहुंच बना रहे हैं। इससे कुछ दिनों पहले कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की थी कि अगर राज्य में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो मध्य प्रदेश में महिलाओं को 1,500 रुपये की मासिक सहायता मिलेगी और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले सत्ता में बने रहने के लिए कई खोखले और झूठे वादे कर रहे हैं।
पुलिस की भर्ती में 30 फीसदी बेटियों को मिलेगा मौका: शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोमवार को बैतूल में महिला सम्मेलन संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि हमने स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया है। इसके बाद आज महिलाएं हमारे साथ मंच पर जनपद अध्यक्ष बनकर बैठी हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने पुलिस की नौकरी में 30 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने का फैसला किया है।
चौहान ने कहा कि हम जब इस क्रांतिकारी बदलाव के बारे में सोच रहे थे, तब कुछ अफसरों ने भी विरोध किया था। उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ अगर कोई घटना-दुर्घटना हो जाए तो क्या पुरुषों के सामने महिलाएं अपनी बातें रख पातीं। इसलिए हमने बेटियों की भर्ती पुलिस में शुरू की। विरोध के बीच हमने कहा था कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं। 30 फीसदी बेटियों की भर्ती पुलिस में होकर रहेगी। सीएम ने कहा कि हमने बहनों के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। बहनों के खाते में हर महीने एक हजार रुपए आएंगे।