देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। संक्रमण एक राज्य से दूसरे राज्यों में ना जाये इसके लिए सभी राज्यों ने अपनी सीमाएं सील कर दी हैं। इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशान प्रवासी मजदूर हैं। इन मजदूरों के पास न तो अब कोई काम है ना ही खाने-पीने का सामान खरीदने के लिए पैसे। ऐसे में ये लोग अपने-अपने गांव वापस जाना चाहते हैं और इसके लिए के सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ऐसे ही एक प्रवासी दंपति का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वे अपने बच्चों को बोरी-बस्ते की तरह लाद कर घर लौट रहे हैं।
सीमा सील होने की वजह से दंपति को सीमा पार नहीं करने दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार ने इस दौरान प्रवासी दंपति से बात करने की कोशिश की और उनसे पूछा कि आप लोग कहा की तरफ जा रहे हैं। इसपर महिला ने जवाब दिया कि वे लोग हरियाणा में मोहम्मदपुर जा रहे हैं। बरखा ने पुरुष से पूछा की आप जाना कहां चाहते थे। इसपर पुरुष ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के बरेली जा रहे थे।
How social distancing lost all its meaning for me out in the field when this migrant worker, Seema, broke down in my arms, after being turned away from the border the third day in row, in her attempt to get her children & her home. For more watch: https://t.co/DxNoT5Oc61 pic.twitter.com/QtSsUegNrb
— barkha dutt (@BDUTT) May 5, 2020
इस दौरान पत्रकार ने साथ चल रहे बच्चों से भी बात की। बरखा ने बच्चे से पूछा आप कब से चल रहे हैं क्या आप आगे और चल पाएंगे? इसपर बच्चे ने कहा कि वह सुबह से चल रहा है। थक गया है और पैरों में बहुत दर्द हो रहा है। पत्रकार ने पूछा सरकार ने आप लोगों के लिए ट्रेन चलाई है। फिर आप पैदल क्यों जा रहे हो? इसपर पुरुष ने कहा कि ट्रेन कि सुविधा मालूम तो पड़े। फॉर्म भर दिया है पुलिस कह रही यह कोई काम का नहीं। इसपर महिला ने कहा कि ऑनलाइन भी कोशिश किया लेकिन हुआ नहीं। पुलिस वाले से पूछा तो बोला ऐसे ही पैदल जाने मिले तो चले जाओ। महिला ने रोते हुए कहा “हम लोगों को खाने पीने की दिक्कत है। पैसा नहीं है, पानी नहीं है, सब चीज़ की दिक्कत है क्या करें। भूखे बालक कैसे पालेंगे, हम अपने घर जाना चाहते हैं।
बता दें सरकार ने प्रवासी मजदूर को उनके घर पहुँचने के लिए श्रमित एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है। अबतक हजारों प्रवासी मजदूर अपने घर पहुँच गए हैं। वहीं कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 3900 नए केस सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान संक्रमण के चलते 195 लोगों की जान जा चुकी है। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?