देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके प्रकोप से बचने के लिए देश में लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बार लॉकडाउन के दौरान कई रियायतें भी दी गई हैं। हरियाणा सरकार में गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इन रियायतों को लेकर चिंता व्यक्त की है। विज ने कहा कि उन्हें डर है कि ऐसा करने से इसके परिणाम विनाशकारी होंगे।
विज ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा “लोग अब भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने या मास्क पहनने के आदि नहीं हुए हैं। दूसरे अपने मन से बात करते हैं, मैं अपने दिल सेकह रहा हूं, डर लगता है।” गृह मंत्री ने आगे कहा “प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि जान भी, जहान भी दोनों जरूरी हैं। हमें अपने लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, लेकिन साथ ही साथ आर्थिक गतिविधियों को चलाना भी महत्वपूर्ण है। इसीलिए अगर हम नियमों को तोड़ते हैं, अगर हम निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो परिणाम विनाशकारी होंगे और बहुत नुकसान होगा।”
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
यह पूछे जाने पर कि क्या लॉकडाउन में छूट देने से पहले उनसे सलाह ली गई थी, इसपर विज ने कहा, “नहीं, मुझसे सलाह नहीं ली गई थी। लेकिन विज ने कहा “अगर मुझसे सलाह ली जाती तो, मैंने निश्चित रूप से इसे लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त करता भले ही बाद में उन्हें दरकिनार कर दिया जाता।”
राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रतिबंधों में ढील देने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए, विज ने कहा, “यह निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया था। इस मामले में उनका विजन मेरे से ज्यादा होगा। मैं उनकी विचार प्रक्रिया से मेल नहीं खा सकता, लेकिन जहाँ तक मेरे विचार जाते हैं, मुझे डर लगता है। ”
ढील पर “समीक्षा” की संभावना पर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य निर्देशों के मानदंडों का पालन करना होगा। कोई अन्य विकल्प नहीं है।”
पड़ोसी राज्यों के साथ सीमाओं को सील करने पर, विज ने कहा, “मैं इस तरह का निर्णय लेने के लिए मजबूर था। कल, 66 लोगों का परीक्षण सकारात्मक था, उनमें से अधिकांश दिल्ली से आए थे। यह सही है कि हम सभी को इस महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा, लेकिन मैं अपने राज्य के लोगों के लिए भी जिम्मेदार हूं।”
कोरोना वायरस से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें | गृह मंत्रालय ने जारी की डिटेल गाइडलाइंस | क्या पालतू कुत्ता-बिल्ली से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? | घर बैठे इस तरह बनाएं फेस मास्क | इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?