कोलकाता की एक दुर्गापूजा समिति इस साल अपना पंडाल बालाकोट हवाई हमले को विषयवस्तु तर्ज पर सजा रही है। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकवादी संगठन के प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया था। मध्य कोलकाता की यंग ब्वायज क्लब सर्वजनिन दुर्गापूजा समिति पूजा आयोजन के 50 वें साल के मौके पर इस हवाई हमले को मिट्टी के मॉडल और डिजिटल प्रोजेक्शन के माध्यम से पेश करने जा रही है।

बालाकोट के तर्ज पर बना दुर्गा पूजा का पंडाल: समिति के प्रवक्ता विक्रांत सिंह ने शनिवार को पीटीआई भाषा से कहा पंडाल के द्वार पर आते हुए वायुसेना के 65 कर्मियों और मृत आतंकवादियों के मॉडल लगाये जाएंगे। ऊपर वायुसेना के एक विमान का मॉडल चक्कर लगा रहा होगा। उन्होंने आगे कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की आदमकद प्रतिमा पंडाल में पहुंच रहे आगंतुकों का स्वागत करते नजर आएगी।

बता दें कि पाकिस्तानी विमानों का पीछा करते हुए अभिनंदन का मिग-21 बाइसन विमान पाकिस्तान की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया था।प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमारे पंडाल में पहुंचने वालों को वायुसेना की इस उपलब्धि की याद दिलाने के लिए अपनी दुर्गापूजा के 50वें साल से बेहतर मौका क्या होगा।’’

National Hindi News 15 September 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

दुर्गा पूजा के लिए अमित शाह को निमंत्रण: कोलकाता की एक पूजा समिति ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया है कि वह इस साल उनकी पूजा का उद्घाटन करें। दुर्गा पूजा में अब एक महीने से कम का समय बचा है। वरिष्ठ भाजपा नेता मुकुल राय ने गुरुवार को कहा कि शाह को आमंत्रित करने का निर्णय पूजा आयोजकों ने खुद लिया है और पार्टी की इसमें कोई भूमिका नहीं है। इस संबंध में शाह को 11 सितंबर को निमंत्रण भेजा गया। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मंत्री और सुविख्यात एकडालिया एवरग्रीन दुर्गा पूजा कमेटी के संरक्षक सुब्रत मुखर्जी ने भाजपा की राज्य इकाई पर दुर्गा पूजा त्योहार के “राजनीतिकरण” का आरोप लगाया और कहा कि “भाजपा एक गलत परिपाटी की शुरूआत कर रही है।”